Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए इस दिन जारी हो सकते हैं एक हजार करोड़, इन बड़े प्रोजेक्ट पर होगा काम

    By GYANENDRA SINGH1Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 को लेकर गठित शासन की शीर्ष समिति (अपेक्स कमेटी) की 11 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में होगी। इन परियोजनाओं में सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग सेतु निगम जल निगम पावर कॉरपोरेशन स्वास्थ्य विभाग पीडीए नगर निगम की शामिल हैं जिनके प्रस्ताव नोडल अधिकारियों की ओर से तैयार करा दिए गए हैं। तीन हजार करोड़ रुपये की तकरीबन 445 परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है

    Hero Image
    Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए इस दिन जारी हो सकते हैं एक हजार करोड़, इन बड़े प्रोजेक्ट पर होगा काम

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को लेकर गठित शासन की शीर्ष समिति (अपेक्स कमेटी) की 11 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में होगी, जिसमें लगभग 1000 करोड़ रुपये की 200 बड़ी परियोजनाओं की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं का प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष समिति की बैठक मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में होगी। इसमें कई अपर मुख्य सचिव और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव भी शामिल होंगे। इन परियोजनाओं में सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, जल निगम, पावर कॉरपोरेशन, स्वास्थ्य विभाग, पीडीए, नगर निगम की शामिल हैं, जिनके प्रस्ताव नोडल अधिकारियों की ओर से तैयार करा दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'छापे हारती हुई भाजपा की निशानी...' NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कुछ यूं कसा तंज

    इन प्रस्तावों को बुधवार को शासन में भेज दिया जाएगा। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस बैठक में जिन परियोजनाओं की स्वीकृति मिलनी है, उनसे संबंधित औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पिछली चार बैठकों में लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की तकरीबन 445 परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है, जिनमें कई प्रोजेक्ट के कार्य भी शुरू हो चुके हैं।

    प्रभु घाट ड्रेन व आरसीसी नाला कार्य को छह करोड़ स्वीकृत

    महाकुंभ को लेकर जल निगम की दो परियोजनाओं के लिए शासन की ओर से लगभग छह करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मंगलवार को दी गई है। शासन ने दोनों परियोजनाओं के लिए तीन करोड़ रुपये जारी भी कर दिया है। अब दोनों प्रोजेक्ट के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

    कुंभ मेलाधिकारी ने बताया कि प्रभु घाट ड्रेन का इंटरसेप्शन और डायवर्जन और प्रभु घाट से दशाश्वमेध घाट दारागंज तक इंटरसेप्टर सीवर बिछाने के कार्य के लिए शासन ने दो करोड़ 23 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति देते हुए एक करोड़ डेढ़ लाख रुपये निर्गत कर दिया। इसी तरह संगम क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर के पास आरसीसी नाला और सीवर लाइन के निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति देते हुए एक करोड़ 85 लाख रुपये जारी कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इस बार भव्य-दिव्य और नव्य थीम पर होगा महाकुंभ, सरकार से नए थीम को मिली स्वीकृति