Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छापे हारती हुई भाजपा की निशानी...' NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कुछ यूं कसा तंज

    By Abhishek PandeyEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 01:26 PM (IST)

    Delhi Police Raid चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों में मंगलवार सुबह से न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है। कुछ पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर सोशल मीडिया हैंडल के जरिए तंज कसा है।

    Hero Image
    'छापे हारती हुई भाजपा की निशानी...' NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कुछ यूं कसा तंज

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों में मंगलवार सुबह से न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है। 

    अब इस मामले में सियासी गलियाओं में भी चर्चा तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर सोशल मीडिया हैंडल के जरिए तंज कसा है। अखिलेश ने कहा- "छापे हारती हुई भाजपा की निशानी हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: NewsClick से जुड़े तीन पत्रकार UAPA की धाराओं के तहत गिरफ्तार, न्यूज पोर्टल पर लगे हैं चीनी फंडिंग के आरोप

    अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

    सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ये कोई नयी बात नहीं है ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा छापे डाले हैं लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने 'मित्र चैनलों' को दिये जा रहे हैं ये भी तो कोई छापे!

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई रेड के दौरान कई पत्रकारों से पूछताछ भी की गई है। सेल की टीम ने न्यूजक्लिक वेबसाइट से जुड़े कई पत्रकारों के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्थित घर पर रेड की है। इस दौरान यूएपीए (UAPA) की धाराओं के तहत ऑनिन्द्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को हिरासत में लिया गया है।