गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, संगम में डुबकी के बाद की पूजा-अर्चना; CM योगी भी रहे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

एएनआई, प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और योग गुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ रहे। उन्होंने भी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।#AmitShah #MahaKumbh2025 #केंद्रीयगृहमंत्री pic.twitter.com/Jg9QDoE2PH
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) January 27, 2025
महाकुंभ में स्नान से पहले अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।''
13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं पवित्र डुबकी
बता दें, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
महाकुंभ एकता और अखंडता का महापर्व है- शाह
जीवनदायिनी गंगा, पतितपावनी यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर आह्लादित देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महाकुंभ एकता और अखंडता का महापर्व है। यह पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का संस्कार दे रहा है। संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु किसी धर्म-पंथ से नहीं बल्कि निराकार भाव से स्नान कर रहे हैं। इतनी अगाध आस्था महाकुंभ में ही देखने को मिल रही है।
शाह और योगी ने राष्ट्र कल्याण की कामना की
संगम में डुबकी लगाने के बाद गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी पूजा कर राष्ट्र कल्याण की कामना की। साथ ही मौनी अमावस्या स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने के लिए भी विशेष पूजा की। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस महाआयोजन को एकता का महाकुंभ बताया। महाकुंभ मेला क्षेत्र को हेलीकाप्टर से दो चक्कर लगाकर इसकी आभा को निहारा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी शीघ्र ही त्रिवेणी में डुबकी लगाने भी आएंगे।
डबल इंजन सरकार ही करा सकती है ऐसा आयोजन
शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से इस महाकुंभ का महाआयोजन करा रहे हैं, वह अद्वितीय है। इस तरह का आयोजन डबल इंजन की सरकार ही करा सकती है। केंद्र सरकार शुरू से ही इस महाकुंभ के आयोजन में जुट गई थी। राज्य की सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।