Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में जामा मस्‍ज‍िद की रंगाई-पुताई होगी या नहीं? ASI की र‍िपोर्ट पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 11:21 AM (IST)

    संभल स्थित जामा मस्जिद की सिर्फ साफ सफाई होगी। सफेदी व मरम्मत नहीं हो सकेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दाखिल कर कहा है कि सफेदी की जरूरत नहीं है। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने याची को रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने का समय दिया है। एएसआई से कहा गया है कि वह सोमवार तक हलफनामे के साथ रिपोर्ट दाखिल करें।

    Hero Image
    संभल स्थित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर फैसला।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संभल स्थित जामा मस्जिद की सिर्फ साफ सफाई होगी। सफेदी व मरम्मत नहीं हो सकेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दाखिल कर कहा है कि सफेदी की जरूरत नहीं है। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने याची को रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने का समय दिया है। एएसआई से कहा गया है कि वह सोमवार तक हलफनामे के साथ रिपोर्ट दाखिल करें। मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई ने पूर्व में जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी की अर्जी खारिज कर दी थी। इस पर कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने गुरुवार एएसआई की तीन सदस्यीय समिति बनाकर शुक्रवार को रिपोर्ट मांगी थी। राज्य सरकार व मंदिर पक्ष की तरफ से याचिका का विरोध किया गया है।‌

    ASI ने और क्‍या कहा?

    एएसआई का कहना है कि संरक्षित स्थल में सफेदी मरम्मत की अनुमति नहीं दी जा सकती। मंदिर पक्ष ने सफाई मरम्मत की आड़ में साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए विरोध किया था।

    जामा मस्जिद कमेटी की ओर से हाइकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को संभल जामा मस्जिद पहुंची थी। यहां पर टीम में शामिल अधिकारियों ने जामा मस्जिद के अंदर व बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और उसकी फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई थी। निरीक्षण के समय एएसपी, एसडीएम व मस्जिद कमेटी सदर भी उनके साथ रहे। इस दौरान जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

    अपने मोबाइल से भी फोटो लेते दिखे अधिकारी

    गुरुवार शाम को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी। जैसे ही टीम डाकखाना से जामा मस्जिद के पास पहुंची तो उसमें शामिल अधिकारी अपने मोबाइल से उसकी वीडियो व फोटो क्लिक कर रहे थे। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने जामा मस्जिद के चारों ओर से फोटो भी अपने मोबाइल में क्लिक किए।

    टीम को लेकर सुरक्षा के लिए किये गए थे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

    कोर्ट के आदेश पर जैसे ही जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों की टीम के आने की सूचना मिली तो प्रशासन सतर्क हो गया था। ऐसे में पुलिस की ओर से जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: न्यायिक आयोग ने शुरू की जांच, DM-SP के दर्ज होंगे बयान; सुरक्षा को पुल‍िस-प्रशासन अलर्ट