Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025 के बारे में चाहिए जानकारी तो इंस्टाल कर लें मोबाइल में यह एप, हर कदम पर श्रद्धालुओं को मिलेगी मदद

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 02:44 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट लॉन्च की है। इस एप्लीकेशन में ट्रेन की समय-सारणी टिकट बुकिंग स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के मार्ग और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी। इसके अलावा एप पर आपातकालीन संपर्क नंबर फोटो गैलरी और महाकुंभ के इतिहास और महत्व से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 में मोबाइल एप्लीकेशन के साथ-साथ विशेष वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अगर आप प्रयागराज के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और आपको महाकुंभ में स्नान करने के लिए संगम नगरी आना है तो यह खबर आपके लिए ही है। आप अपने स्मार्टफोन पर ही प्रयागराज की सारी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्लिक पर आपको महाकुंभ से जुड़ी एक-एक जानकारी मिल जाएगी। किस ट्रेन के जरिए आप प्रयागराज पहुंच सकेंगे? किसी ट्रेन से वापसी होगी ? ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रुकेगी ? प्रयागराज में आप क्या-क्या चीज देख सकते हैं? प्रयागराज में परिवहन की सुविधा क्या है? रेलवे स्टेशन से आप महाकुंभ क्षेत्र तक कैसे जाएंगे? जैसी मूलभूत जानकारियां मोबाइल एप्लीकेशन के साथ-साथ विशेष वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

    इतना ही नहीं आप प्रयागराज व महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीरों को भी इसी एप्लीकेशन पर देख सकेंगे। जरूरी अपडेट्स भी इसी मोबाइल एप्लीकेशन पर आपको मिलते रहेंगे। यह सब कुछ होगा रेलवे के एक अनूठे प्रयास से।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर AIIMS में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी पर जमकर हुआ हंगामा, नाराज छात्रों ने दिया धरना

    दिव्य-भव्य और डिजिटल महाकुंभ के लिए रेलवे ने टोल फ्री नंबर के बाद अब मोबाइल एप और वेबसाइट भी जारी कर दी है। एप पर ट्रेनों की समय-सारणी, टिकट बुकिंग, स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के मार्ग, और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी होगी।

    प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी भी यहां मिल जाएगी। इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे कि उन्हें क्या-क्या देखना है, कैसे आवागमन करना है, कहां रुकना है।

    Maha Kumbh 2025: मोबाइल एप से श्रद‌्धालुओं को सहूलियत होगी। जागरण


     एप पर आपातकालीन संपर्क नंबर होंगे। जिससे वह सीधे मदद मांग सकेंगे। यात्रियों को टिकट के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा, एप से ही वह ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे। एप पर वेटिंग रूम, रेस्ट रूम, फूड स्टाल्स, पीने के पानी की व्यवस्था और सफाई जैसी सुविधाओं के बारे में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी मिल जाएगी।

    यहां एक फोटो गैलरी भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें महाकुंभ के इतिहास, आयोजनों और धार्मिक महत्व, महत्वपूर्ण जानकारी होगी। इससे श्रद्धालु महाकुंभ की पौराणिकता और आधुनिकता दोनों से परिचित हो सकेंगे। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कुंभ रेल सेवा एप और वेबसाइट श्रद्धालुओं का स्मार्ट साथी बनेगा। यह यात्रियों की यात्रा आसान बनाएगा। रेलवे से जुड़ी सारी जानकारी इसी एप पर मिल जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-पूर्वोत्तर रेलवे में बड़ा बदलाव: एक जनवरी से बदलेंगे 215 ट्रेनों के नंबर, 31 Trains की टाइमिंग में भी होगा बदलाव

    "कुंभ रेल सेवा" वेब पोर्टल भी लांच

    उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को "कुंभ रेल सेवा" वेब पोर्टल भी लांच कर दिया। इस पोर्टल पर श्रद्धालु यात्रा योजना, ट्रेन की उपलब्धता और शेड्यूल की जानकारी, मेले के प्रमुख स्थलों तक पहुंचने के लिए ट्रेन मार्ग, विश्राम गृह, वेटिंग रूम और यात्री आश्रय की जानकारी होगी। मेडिकल बूथ, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी, ट्रेन इंक्वायरी और लाइव अपडेट्स, ट्रेनों की लाइव स्थिति और प्लेटफार्म विवरण, लास्ट एंड फाउंड सेवा, खोए हुए सामान को ट्रैक करने और सहायता प्राप्त करने के लिए समर्पित सेक्शन भी यहां मौजूद होगा।

    पोर्टल पर मेला स्थल के पास के रेलवे स्टेशनों और शटल सेवाओं की जानकारी भी होगी। इसके अलावा सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां और हेल्पलाइन नंबर, डिस्टेंस मीटर, मेला स्थल तक की दूरी और पहुंचने का अनुमानित समय, मेले के प्रमुख स्थलों और आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4199 139 भी यहां उपलब्ध होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner