Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ भगदड़ के बाद… हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीएम योगी ने पूछा सवाल, जवाब देने में छूट गए अधिकारियों के पसीने

    महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना के चौथे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। सीएम योगी ने वसंत पंचमी पर होने वाले अगले स्नान पर्व की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 01 Feb 2025 10:56 PM (IST)
    Hero Image
    संगम घाट पर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य। सौ. सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भगदड़ की घटना के चौथे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी पहुंचे। 

    हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह सीधे संगम तट घटनास्थल पहुंचे और महाकुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। सीएम योगी ने अफसरों से पूछा, कैसे नहीं संभली भीड़? घटना के बाद तत्काल क्या कदम उठाए गए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सीएम योगी को बताया कि घटना के वक्त क्या हुआ था और किस तरह से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि संगम तट पर ब्रह्म मुहूर्त की प्रतीक्षा में बैठे लाखों श्रद्धालुओं तथा पीछे से आई भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चढ़ गई थी। 

    मेलाधिकारी ने हादसे की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू टीमें सक्रिय कर दी गई थीं। सभी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को रेस्क्यू में उतार दिया गया था। 

    मेला के केंद्रीय अस्पताल से लेकर एसआरएन व बेली अस्पताल को भी हाई अलर्ट मोड पर रख दिया गया था। सभी चिकित्सकों समेत स्टाफ को बुला लिया गया था। डीआईजी वैभव कृष्ण ने फोर्स की तैनाती तथा हाई अलर्ट घोषित करने से लेकर एंबुलेंस को रास्ता दिलाने तक के बारे में बताया। 

    मुख्यमंत्री ने तीसरे व अंतिम अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी को लेकर यहां की जा रही व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि इस स्नान पर्व पर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। स्नान घाटों से लेकर वापसी मार्ग और पार्किंग स्थलों तक पैनी नजर होनी चाहिए। आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष ध्यान रखा जाए। 

    श्रद्धालुओं की सुविधा पर सबसे ज्यादा जोर होना चाहिए। भगदड़ की घटना के दूसरे दिन ही मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर पहुंचे थे, जबकि तीसरे दिन न्यायिक जांच आयोग आया था।

    सीएम से श्रद्धालु बोले, प्रबंध बेहतर मगर ज्यादा पैदल चलना पड़ रहा

    घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटते वक्त मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में कुछ से संवाद भी किया। वह बैरिकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हाल पूछा। मुख्यमंत्री योगी को अपने करीब पाकर श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर था। 

    श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, जय श्रीराम और गंगा मैया की जय जैसे जयकारों से सीएम योगी का अभिनंदन किया। इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने तेज स्वर में मुख्यमंत्री के द्वारा महाकुंभ में की गई व्यवस्था और सुविधाओं को उत्तम बताया। 

    गाजीपुर के प्राइवेट शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि व्यवस्था बेहतर है, वह जल्द ही अपने परिवार को लेकर भी आएंगे। बिहार के छपरा निवासी तेल कारोबारी अंशुमान ने बताया कि प्रबंध तो उत्तम हैं मगर पैदल ज्यादा दूर तक चलना पड़ा। 

    मध्य प्रदेश के शहडोल निवासी रवींद्र नायक ने भी व्यवस्था को सराहा। बुलंदशहर निवासी बीएससी छात्र रितेश कुमार मौर्य बोले, उन्होंने अपनी संगम तट की फोटो वॉट्सएप स्टेटस लगाया तो दोस्त भी यहां आने को तैयार हो गए।

    सीएम योगी ने महाकुंभ में आवागमन का लिया जायजा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज दौरे पर पूरे प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। शहर के एरियल सर्वे के दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुुंभ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

    एरियल सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री का विशेष फोकस उन मार्गों के मुआयने पर रहा, जो विभिन्न जनपदों से प्रयागराज को जोड़ते हैं। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान इन मार्गों पर अत्यधिक मात्रा में ट्रैफिक देखा गया था। प्रयागराज को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्ग हैं।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में बसाई गई अवैध टेंट सिटी, संचालक समेत सात पर एफआईआर, दैनिक जागरण ने छापी खबर तो अधिकारियों की खुली नींद