Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में बड़ा भूमि घोटाला! साजिश से गायब की गई बेतिया राज की 20 एकड़ संपत्ति

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 03:39 PM (IST)

    बिहार के बेतिया राज की उत्तर प्रदेश में करोड़ों की 20 एकड़ ज़मीन अभिलेखों से गायब कर दी गई। प्रयागराज गोरखपुर बस्ती और महाराजगंज जिलों में यह हेराफेरी हुई। केके पाठक की टीम और स्थानीय प्रशासन की जाँच के बाद ज़मीन को फिर से राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मामले की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।

    Hero Image
    साजिश से गायब की गई बेतिया राज की 20 एकड़ संपत्ति। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिहार के बेतिया राज की उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करोड़ों रुपये की कीमत की लगभग 20 एकड़ जमीन साजिश से अभिलेखों से गायब करा दी गई। प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती एवं महाराजगंज जिलों में ये हेराफेरी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राजस्व परिषद के चेयरमैन केके पाठक की टीम तथा स्थानीय प्रशासन की उच्च स्तरीय जांच में इसका पता चला है। अब इस 20 एकड़ जमीन को फिर से राजस्व अभिलेखों में अंकित कराए जाने की जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही शुरू करा दी गई है। पूरी प्रक्रिया मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी के नेतृत्व पूरी की जाएगी।

    बेतिया रियासत की जमीन बिहार व बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भी है। उप्र के आठ जिलों प्रयागराज, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज, बस्ती, अयोध्या एवं मीरजापुर में लगभग 35 वर्षों पहले 143.32 एकड़ भूमि का राजस्व रिकार्ड था मगर हाल में की खतौनियों में यह जमीन 123.32 एकड़ हो गई थी।

    बिहार राज्य राजस्व पर्षद के चेयरमैन केके पाठक के प्रयास से प्रदेश के इन सभी जिलों में बेतिया राज की भूमि के सत्यापन के लिए चलाए गए अभियान में लगभग 20 एकड़ और भूमि का पता चला है। अब उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की भूमि बढ़कर 143.26 एकड़ हो गई है। प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती एवं महाराजगंज जिलों में सत्यापन अभियान के दौरान भूमि का रकबा बढ़ा है।

    इसे भी पढ़ें- अदालत में शर्ट के बटन खोलकर पहुंचा वकील… जजों को कह दिया गुंडा, हाई कोर्ट ने दी सजा और ठोक दिया जुर्माना

    माना जा रहा है कि ये भूमि बेतिया राज के अभिलेखों से साजिश के तहत गायब कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के जिलों में कृषि योग्य, बाग-बगीचा, मकान, सड़क, चौक-चौराहे और नदी के कटाव वाली भूमि है। सत्यापन अभियान में गोरखपुर में सबसे अधिक 18 एकड़ गायब भूमि मिली है। प्रदेश में बेतिया राज की कुल 143.26 एकड़ भूमि में से मात्र तीन एकड़ पर ही रियासत प्रबंधन का कब्जा है।

    बेतिया राज की संपत्ति। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    लगभग 140.94 एकड़ की संपत्ति पर अवैध कब्जा है। इसे हटाने के लिए बड़े अभियान की तैयारी चल रही है। वाराणसी एवं प्रयागराज में बेतिया राज की कुल 49 व्यावसायिक दुकानें राजस्व रिकार्ड हैं। वाराणसी में ही बेतिया राज की 37 दुकानों का रिकार्ड है। इन दुकानों से मात्र 61 हजार 945 रुपये किराया प्राप्त होता है। प्रयागराज में 12 दुकानें बेतिया राज की रिकार्ड में हैं।

    इन दुकानों पर अवैध कब्जा है, जिसकी वजह से बेतिया राज को कोई राजस्व प्राप्त नहीं होता है। इन सभी दुकानों को बेतिया राज प्रबंधन की ओर से किराए पर दिया गया था लेकिन दुकानदारों ने किराया देना बंद कर दिया। करीब दो दशक से इन दुकानों से बेतिया राज को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है।

    इसे भी पढ़ें- Hitech City scam: हाईटेक सिटी से करोड़ों की कमाई, अंसल API ने कहां खपाई; हिसाब मांग रहा आयकर विभाग

    उप्र में 63.96 एकड़ में बेतिया राज की कोठियां

    उत्तर प्रदेश के इन आठ जिलों में बेतिया राज की कोठियां राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं। सदर महराजगंज में 2.23 एकड़, सदर बस्ती में 5.11 एकड़, मीरजापुर के मडिहान में 0.07 एकड़, अयोध्या में 1.86 एकड़, सदर प्रयागराज में 4.54 एकड़, वाराणसी कोतवाली क्षेत्र में 2.32 एकड़, कुशीनगर के कप्तानगंज में 2.23 एकड़, हाटा में 4.09 एकड़, पडरौना में 0.66 एकड़ तथा सदर गोरखपुर में 38.85 एकड़ में बेतिया राज का मकान है।

    बेतिया राज यूपी में बेतिया राज की जमीन की स्थिति

    जनपद
    पूर्व की प्रस्तावित भूमि
    सत्यापन के बाद भूमि
    अतिक्रमित भूमि
    प्रयागराज 1.87 एकड़ 4.54 एकड़ 4.54 एकड़
    अयोध्या 2.49 एकड़ 1.86 एकड़ 1.86 एकड़
    मीरजापुर 0.98 एकड़ 0.91 एकड़ 0.91 एकड़
    कुशीनगर 67.81 एकड़ 61.16 एकड़ 61.16 एकड़
    गोरखपुर 32.96 एकड़ 50.92 एकड़ 50.92 एकड़
    वाराणसी 10.30 एकड़ 10.13 एकड़ 7.81 एकड़
    महराजगंज 1.49 एकड़ 7.53 एकड़ 7.53 एकड़
    बस्ती 5.42 एकड़ 6.21 एकड़ 6.21 एकड़
    • पूर्व से प्रस्तावित भूमि का रकबा : 123.32 एकड़
    • सत्यापित भूमि का रकबा : 143.26 एकड़
    • अतिक्रमित भूमि का रकबा: 140.94 एकड़