Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का श‍िवालय पार्क, एक साथ हो रहे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 25 दिन में हो गई 1 करोड़ की कमाई

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:33 PM (IST)

    11 एकड़ में बना शिवालय पार्क इस समय आस्था का केंद्र बना है। पार्क का उद्घाटन हुए महज 25 दिन हुए हैं और 1.50 लाख लोग पार्क देखने जा चुके हैं। खास बात यह है कि शिवालय पार्क को तैयार करने में नगर निगम की ओर से 15 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च गई है और 25 दिन में एक करोड़ रुपये की कमाई की जा चुकी है।

    Hero Image
    खूबसूरती की म‍िसाल है प्रयागराज का श‍िवालय पार्क। (Photo Credit- UP Government/X)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में नगर निगम की ओर से अरैल में बनाए गए 11 एकड़ में शिवालय पार्क इस समय आस्था का केंद्र बना है। पार्क का उद्घाटन हुए महज 25 दिन हुए हैं और 1.50 लाख लोग पार्क देखने जा चुके हैं। खास बात यह है कि शिवालय पार्क को तैयार करने में नगर निगम की ओर से 15 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च गई है और 25 दिन में एक करोड़ रुपये की कमाई की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के दौरान पांच से सात करोड़ रुपये से अधिक आय का अनुमान लगाया जा रहा है। यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, एक्स के अलावा अन्य इंटरनेट मीडिया पर प्रयागराज के शिवालय पार्क की धूम मची है। धर्म-अध्यात्म के साथ इस पार्क से देश की अखंडता का भी संदेश विश्वभर में देने का प्रयास हो रहा है।

    12 ज्योतिर्लिंग के हो रहे दर्शन

    देश के पहले शिवालय पार्क में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कला, संस्कृति और सभ्यता एक साथ देखने को मिल रही है। कुंभ नगरी में बनने वाला यह अलौकिक पार्क होगा जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग, समुद्र मंथन, नंदी स्ट्रेचू आदि देखने को मिल रहा है। शिवालय पार्क में टिकट तो वैसे 50 रुपये प्रति व्यक्ति है, लेकिन शनिवार ओर रविवार को 100 रुपये शुल्क लिया जाता है।

    यह भी पढें: Maha Kumbh 2025: शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का हुआ कुम्भ क्षेत्र में भव्य प्रवेश

    शिवालय पार्क में लगाई गई है 22 आकृतियां

    शिवालय पार्क में देश के विभिन्न राज्यों के पसंदीदा पकवानों का भी स्वाद मिलेगा। पार्क में कुल 22 कलाकृतियां लगाई गई है। इसमें 12 ज्योतिर्लिंग, समुद्र मंथन की एक आकृति, नंदी की एक आकृति, एक त्रिशूल, पार्क के चारों दिशाओं में शिव मंदिर, उद्यान हैं। आने वाले दिनों में पार्क के भीतर नौका विहार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

    लगातार बढ़ रही शिवालय पार्क देखने वालों की संख्या

    नगर न‍िगम के मुख्‍य अभ‍ियंता सतीश कुमर ने बताया क‍ि शिवालय पार्क देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक माह से भी कम समय में डेढ़ लाख से अधिक लोग पार्क देखने जा चुके हैं। यह पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बन चुका है। आने वालों दिनों में पार्क देखने वालों की संख्या में और वृद्धि होगी।

    12 से शुरू हो रहा महाकुंभ मेला

    आपकाे बता दें क‍ि 12 जनवरी से महाकंभ मेले की शुरूआत हो रही है। ऐसे में 40 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु प्रयागराज आने वाले हैं। कहा जा रहा है क‍ि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा म‍िलेगा। 

    यह भी पढ़ें: CM Yogi पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयार‍ियों का ल‍िया जायजा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल