Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयार‍ियों का ल‍िया जायजा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:08 PM (IST)

    सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे महाकुंभ नगर पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाप्टर अरैल में उतरा। अब वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे। फिर शाम को मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर वहां प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। आपको बता दें क‍ि प‍िछली बार के कुंभ में भी सीएम योगी दो द‍िन प्रयागराज रुके थे।

    Hero Image
    दो द‍िवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे महाकुंभ नगर पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाप्टर अरैल में उतरा। अब वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे। फिर शाम को मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर वहां प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। रात में अखाड़ा के संतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि सीएम योगी दूसरे दिन भी महाकुंभ नगर में ही रहेंगे। वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थराज में रहेंगे। वर्ष 2019 के कुंभ के दौरान भी सीएम योगी ने लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे।

    डिजिटल मीडिया सेंटर भी है जाने का प्‍लान 

    सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण भी जाएंगे, जहां इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम सात बजे के करीब वह डिजिटल मीडिया सेंटर जाएंगे। सेंटर का उद्घाटन करने के बाद वहां लगभग 40 मिनट तक वह प्रेस वार्ता करेंगे।

    प्रतिनिधियों के साथ करेंगे भोजन

    लगभग सवा आठ बजे वह मेला प्राधिकरण के पास रेडियो ट्रेनिंग हाल में सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडीबाड़ा व आचार्य बाड़े के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात में लगभग सवा नौ बजे वह शहर के सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

    कल उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

    अगले दिन शुक्रवार को सुबह 10.20 मिनट के करीब वह सेक्टर सात में कैलाशपुरी पूर्वी पटरी पर उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। फिर कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। 

    कॉन्‍क्‍लेव में लेंगे हिस्सा

    सेक्टर तीन में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र से सेक्टर 21 में कॉन्‍क्‍लेव में हिस्सा लेने जाएंगे, जहां एक घंटे रहेंगे। फिर दूसरे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सेक्टर तीन में संगम तट पर जाएंगे। दोपहर में मेला प्राधिकरण में भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।