Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर्स के लिए बड़े काम का है Voter Helpline App, एक क्लिक पर लिस्ट में नाम Add कराने से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:13 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव संपन्न कराने को जोरों से तैयारियां चल रही हैं। एक ओर जहां 23 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव पोर्टल पर लगा दी गई है वहीं हजारों भारी व हल्के वाहनों का अधिग्रहण होना शुरू हो गया है। इस बार निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के एप जारी कर रहा है। अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से...

    Hero Image
    वोटर्स के लिए बड़े काम का है Voter Helpline App

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए बड़े काम का है। अगर किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है तो वह एप पर डिटेल सबमिट करके अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन आयोग से यह सुविधा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव संपन्न कराने को जोरों से तैयारियां चल रही हैं। एक ओर जहां 23 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव पोर्टल पर लगा दी गई है, वहीं हजारों भारी व हल्के वाहनों का अधिग्रहण होना शुरू हो गया है। इस बार निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के एप जारी कर रहा है।

    अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से कट गया है। वह वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये नाम सूची में शामिल करा सकते हैं। बशर्ते उनको फार्म-छह भरना होगा। इससे वह अपना नाम मतदाता सूची में भी एप के जरिए देख सकते हैं। लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निर्वाचन आयाेग ने यह पहल की है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन आयाेग डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल कर रहा है। इससे उनको काफी सहूलियत मिलेगी। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नाम सूची में शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ले रहा तकनीक का सहारा, इस एप पर मिलेगी चुनावी जानकारी; मिनटों में देख सकेंगे नतीजे