Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ले रहा तकनीक का सहारा, इस एप पर मिलेगी चुनावी जानकारी; मिनटों में देख सकेंगे नतीजे

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:13 PM (IST)

    जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही चुनाव भी अब हाईटेक हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य में करीब 10 मोबाइल एप इस्तेमाल होंगे जो मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी मददगार होंगे। चुनाव के नतीजे की वोटर टर्न आउट एप से राउंडवार जानकारी मिल सकेगी।

    Hero Image
    इस एप पर वोटर्स को मिलेगी सभी चुनावी जानकारी

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग तकनीक का भी सहारा ले रहा है। चुनाव के दौरान मतदाता उम्मीदवार यहां तक की निर्वाचन अधिकारी करीब 10 एप की मदद लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर टर्न आउट एप से लोकसभा चुनाव के जहां नतीजे देखे जा सकते हैं, वहीं वोटर्स हेल्पलाइन एप की मदद से यूजर्स घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर सकते हैं। आयोग की पहल से सहूलियत मिलेगी।

    मतदाताओं के लिए मददगार होंगे ये दस मोबाइल एप

    जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही चुनाव भी अब हाईटेक हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य में करीब 10 मोबाइल एप इस्तेमाल होंगे, जो मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी मददगार होंगे। चुनाव के नतीजे की वोटर टर्न आउट एप से राउंडवार जानकारी मिल सकेगी।

    नतीजा घोषित होने के चंद मिनट में ही सारा ब्योरा एप पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभी तक गिनती के बाद उसका राउंडवार डिटेल निर्वाचन अधिकारी सुरक्षित रख देते थे। निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था से डाटा भी सुरक्षित रहेगा। इसकी जानकारी करने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    एप से डाउनलोड कर सकेंगे पहचान पत्र

    इसके अलावा एप से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी समस्या की एप से ही शिकायत भी की जा सकती है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की राउंडवार गिनती के बाद आए नतीजे को एप पर अपलोड किया जाएगा। कोई भी कहीं से एप पर जाकर डिटेल देख सकता है।

    यह भी पढ़ें- Raju Pal Murder Case: माफिया अतीक को बचाने के लिए CBI के डिप्टी एसपी ने लिए थे पैसे, एक करोड़ लेने के लगे थे आरोप