Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार गोवंश की मौत, 21 मिनट खड़ी रही ट्रेन

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:47 AM (IST)

    Vande Bharat Express प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से परियावां रेलवे क्रासिंग के पास चार गोवंश की मौत हो गई। इससे लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    परियावां रेलवे क्रासिंग के पास हादसे के बाद मंगलवार की शाम खड़ी वंदे भारत ट्रेन- जागरण

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से परियावां रेलवे क्रासिंग के पास चार गोवंश की मौत हो गई। इससे लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी। गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने गोवंश को ट्रैक से हटाया। 21 मिनट तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को शाम 4:25 बजे परियावां रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि इसी बीच अचानक गोवंश का झुंड ट्रैक पार करने लगा। इसमें तीन गाय व एक बछड़ा था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

    लोको पायलट ने आनन-फानन रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इसके बाद गैंगमैन थानेश्वर ट्रेन के नीचे से चारों मवेशियों को हटाया। इस दौरान ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यहां से ट्रेन को शाम 4.46 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के रवाना होने के बाद रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली।

    परियावां रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चेतन शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर ट्रैक से मृत गोवंश को हटाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    20 शहरों के लिए महाकुंभ विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी

    महाकुंभ के दौरान तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की दिशा में रेलवे ने 20 और मेला विशेष ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन सभी की समय सारिणी भी रेलवे ने साझा की है। इसमें मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं, जो अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    न ट्रेनें रहेंगी निरस्त, आज से पद्मावत का होगा संचालन

    मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से होकर जाने वाली मनवर संगम, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और पंजाब मेल बुधवार को निरस्त रही। इधर, मुरादाबाद में ट्रैक मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। अब बुधवार से नियमित पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन होगा। इधर, इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि वाराणसी से दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जनवरी तक सप्ताह में तीन दिन ही चलेंगी।

    इसे भी पढ़ें: ACP मोहसिन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IIT छात्रा ने दर्ज कराया एक और मुकदमा; लगाए गंभीर आरोप