Train Traveling: बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले पुलिसकर्मियों की अब बढ़ेगी मुश्किलें, टीटीई करेंगे शिकायत
Train Traveling ट्रेनों में पुलिसकर्मी बे-टिकट यात्रा करते हैं। ऐसा कोई नियम नहीं है। चेकिंग के दौरान ट्रेन में खाकी वर्दी का रौब भी दिखाते हैं। एसी व स्लीपर बोगी ही पुलिसकर्मियों की पहली पसंद होती है। जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ इतनी रहती है उधर भटकते भी नहीं। स्लीपर व एसी बोगी में वह खुद तो सफर करते ही हैं जान-पहचान वालों को भी लेकर चलते हैं।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। हम अक्सर देखते हैं कि पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में ट्रेन में सफर करते नजर आते हैं। भले ही ये ऑन ड्यूटी न हों, लेकिन वर्दी पहनकर बिना टिकट सफर करते हैं। बिना टिकट के ही एसी कोच में सफर भी करते हैं और टीटीई से बहस भी। खैर अब बिना टिकट यात्रा करने वालों पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब टीटीई पुलिसकर्मियों से बहस करने की बजाय सीधे उनकी शिकायत करेंगे। बे-टिकट पुलिसकर्मियों से विवाद के बजाय टीटीई अब उनकी शिकायत सीधे कंट्रोल रूम में करेंगे।
पुलिसकर्मियों के पास टिकट है कि नहीं है, कहां से कहां तक यात्रा कर रहे हैं। इसका ब्यौरा एकत्र करने के बाद वह सीधे कमर्शियल कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देंगे। ऐसे में बे-टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ेगी।
बिना टिकट करते हैं यात्रा और फिर करते हैं बहस
ट्रेनों में पुलिसकर्मी बे-टिकट यात्रा करते हैं। ऐसा कोई नियम नहीं है। चेकिंग के दौरान ट्रेन में खाकी वर्दी का रौब भी दिखाते हैं। एसी व स्लीपर बोगी ही पुलिसकर्मियों की पहली पसंद होती है। जनरल बोगी में यात्रियों की भीड़ इतनी रहती है, उधर भटकते भी नहीं। स्लीपर व एसी बोगी में वह खुद तो सफर करते ही हैं जान-पहचान वालों को भी लेकर चलते हैं। इससे रेल विभाग को चपत लगती है। मगर अब बे-टिकट ट्रेन यात्रा उनके परेशानी बढ़ा देगी।
कंट्रोल रूम में होगी शिकायत
अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। ट्रेन में ड्यूटी करने वाले टीटीई के लिए भी गाइडलाइन जारी की है। टीटीई अब बिना-टिकट पुलिसकर्मियों से टिकट को लेकर पूछताछ नहीं करेंगे, बल्कि उनका ब्यौरा जुटाकर इसकी शिकायत कमर्शियल कंट्रोल रूम में करेंगे। फिर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि बे-टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कंट्रोल रूम में शिकायत की जाएगी। ट्रेनों में प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।