Road Safety: सुरक्षित यातायात अभियान में जुड़े खिलाड़ी और प्रशिक्षक, किया जाएगा पब्लिक को जागरूक
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनवर खान ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल सराहनीय है क्योंकि इससे लोगों का सफर सुहाना व सुरक्षित हो सकेगा। सुरक्षित यातायात जागरूकता की जिम्मेदारी नई पीढ़ी को संभालनी होगी। सड़क पर चलने के कुछ नियम होते हैं उनका पालन करना चाहिए।

प्रतापगढ़, जेएनएन। दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने सहभागिता की। उन्होंने इस मुहिम की सराहना की और इसे जिंदगी बचाने की नेक पहल कहा।
दैनिक जागरण के सुरक्षित यातायात अभियान को सराहा, साथ रहने का लिया संकल्प
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनवर खान ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल सराहनीय है, क्योंकि इससे लोगों का सफर सुहाना व सुरक्षित हो सकेगा। सुरक्षित यातायात जागरूकता की जिम्मेदारी नई पीढ़ी को संभालनी होगी। सड़क पर चलने के कुछ नियम होते हैं, उनका पालन करना चाहिए। सीट बेल्ट और हेलमेट सुनने में बहुत छोटे शब्द हैं, लेकिन जिंदगी बचाने की क्षमता इनके अंदर होती है।
हाकी के हुनरबाज ने अपने साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे को याद करते हुए बताया कि उनकी कार और एक और गाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर में सीट बेल्ट लगाने के कारण एयर बैग खुल जाने से उनकी और परिवार की जान बच सकी थी। इस तरह की सावधानी हर किसी को करनी चाहिए, क्योंकि पता नहीं किस मोड़ पर, किस पल कोई दूसरी गाड़ी या अपनी ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाए। जरा सी लापरवाही जिंदगी भर का दर्द दे जाए। उन्होंने टिप्स देते हुए बच्चों से कहा कि वह ऐसे कार्यक्रमों में जाएं तो इस पर मंथन भी करें। यातायात नियमों की किताबें आती हैं, उनको पढ़ें। यू-ट्यूब पर भी इसे देखकर जागरूकता का संदेश चारों ओर फैलाएं। अपने अभिभावकों को भी बताएं कि सड़क पर सुरक्षित कैसे चला जाता है।
पूर्व रणजी प्लेयर आदित्य शुक्ला ने कहा कि साइकिल चलाने के भी नियम होते हैं। जो लेन उसके लिए बनी हो उसी में साइकिल से चलना चाहिए। बिना देखे इधर-उधर साइकिल मोड़ देने से अपने साथ दूसरे को भी खतरे में डालना नहीं चाहिए। कान में लीड लगाकर और मोबाइल से बात करते हुए कोई भी गाड़ी या साइकिल चलाना सीधे मौत को दावत देने के बराबर होता है। उप जिला क्रीड़ाधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने कहा कि सुरक्षित यातायात सबके लिए जरूरी है। यह एक तरह से नैतिक जिम्मेदारी भी है। जब आप सड़क पर निकलते हैं तो कोई न कोई मंजिल तय होती है। कोई आपका इंतजार कर रहा होता है। जरा सी लापरवाही पर आप दुर्घटना के शिकार होकर सभी को गमगीन कर सकते हैं। ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए। खिलाड़ी सर्वेंद्र सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से सड़कें बन रही हैं उससे आवागमन तो सुलभ हुआ है, लेकिन रफ्तार की मार भी पड़ रही है। लोग स्टेयरिंग पर हाथ रखते हैं और खोए कहीं और रहते हैं। कुछ और सोचते रहते हैं, जिस कारण कई बार डिवाइडर से या खंभे से गाड़ी टकराकर हादसे को अंजाम दे देते हैं। कोई अपना खो जाता है या दूसरों की मौत के हम कारण बन जाते हैं। ऐसी असावधानी हमें नहीं करनी चाहिए। इसके पहले जिला ब्यूरो प्रभारी रमेश रामनाथ यादव ने विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर कबड्डी प्रशिक्षक कर्मराज सिंह मंजीत, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी वालीबाल विनोद यादव, खुर्शीद अहमद और उनकी टीम के खिलाड़ी, अखंड भारत फौज के राष्ट्रीय संरक्षक रवि गुप्ता समेत प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने भी हमेशा सही साइड से चलने का संकल्प भी व्यक्त किया। खेल का अभ्यास करने आने वाले कई लोग भी इस मुहिम में साथ खड़े नजर आए।
कोहरे में अधिक खतरा, बरतें सावधानी
-फोटो
जासं, प्रतापगढ़ : सुरक्षित यातायात जागरूकता के जागरण अभियान में परिवहन निगम ने भी अपनी सहभागिता निभाई। सोमवार दोपहर बाद रोडवेज डिपो पर आयोजित प्रशिक्षण संगोष्ठी में कर्मियों ने सहभागिता की। एआरएम पीके कटियार ने कहा कि रोडवेज चालकों के हाथ में यात्रियों की भी जिंदगी की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में बहुत ही संभालकर गाड़ी को चलाना चाहिए। आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध के कारण दूर तक दिखने में दिक्कत होगी। ऐसे में एंटी फाग लाइट और सर्च लाइट गाड़ियों में लगवा कर चलें। स्टेशन प्रभारी रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि कभी भी बीच रोड पर गाड़ी को रोककर सवारी उतारना या बैठाना नहीं चाहिए। इससे पीछे वाली गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। सावधानी बरतने से अपनी व यात्रियों की जान बचाई जा सकती है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि दैनिक जागरण का यह देशव्यापी अभियान हर जिंदगी बचाने के काम आएगा। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शिव कांत मिश्र के साथ ही ब्रह्म प्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश द्विवेदी, राजेश यादव, वेद प्रकाश मिश्र, लाल प्रताप सिंह आदि ने भी विचार रखे। अंत में सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि वह यातायात सुरक्षा के लिए जागरूकता का संदेश जनमानस तक ले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।