Pratapgarh News : कोचिंग संचालक से पुलिस ने की पूछताछ, यहां के शिक्षक पर छात्रा का अश्लील वीडियो प्रसारित करने का है आरोप
रानीगंज पुलिस ने कोचिंग शिक्षक द्वारा छात्रा का अश्लील वीडियो प्रसारित करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रामापुर गुड़िया तालाब स्थित कोचिंग सेंटर पर पूछताछ की जहां छात्रा पढ़ने आती थी। कोचिंग संचालक और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
संसू, जागरण, सुवंसा (प्रतापगढ़)। गुरु-शिष्य की मर्यादा को तार-तार करने का मामला प्रतापगढ़ में पिछले दिनों सामने आया था। कोचिंग संचालक पर यहां पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलापफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच-पड़ताल कर रही है।
इलाके की नाबालिक छात्रा को बहला-फुसलाकर अश्लील हरकत करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले मे रानीगंज पुलिस ने आरोपित कोचिंग शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh Crime News : होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, नाश्ता कराने के बहाने ले गया था वहशी
रानीगंज थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे कोचिंग सेंटर
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे रानीगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ रामापुर गुड़िया तालाब के पास स्थित कोचिंग सेंटर पहुंचे। यहां छात्रा कोचिंग पढ़ने आती थी। थानाघ्यक्ष कोचिंग संचालक व आसपास के लोगों से गहन पूछताछ करने के बाद वापस लौट गए।
पुलिस के पहुंचने से मची खलबली
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कोचिंग में बच्चे पढ़ने नहीं आए थे। कोचिंग सेंटर खुला था लेकिन सन्नाटा पसरा हुआ था। रानीगंज पुलिस ने यहां पहुंच कर पूछताछ की, जिससे खलबली मची है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित कोचिंग शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : कोचिंग के शिक्षक का छात्रा पर आया दिल, VIDEO प्रसारित कर आत्महत्या की दी धमकी, अब पुलिस हिरासत में
होटल संचालक व मैनेजर गिरफ्तार
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित होटल टनाटन में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने होटल संचालक व मैनेजर पर शिकंजा कसा है। विवेचना में तथ्य प्रकाश में आने पर दोनों को आपराधिक षडयंत्र के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में लालगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होटल संचालक जय कौशल व मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।