Pratapgarh News : कोचिंग के शिक्षक का छात्रा पर आया दिल, VIDEO प्रसारित कर आत्महत्या की दी धमकी, अब पुलिस हिरासत में
प्रतापगढ़ जिले में कोचिंग के एक शिक्षक का कोचिंग देते समय छात्रा से प्यार कर बैठा। कथित तौर पर उसका वीडियो प्रसारित कर दिया। मामला बढ़ने पर शिक्षक ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर आत्महत्या करने की धमकी दी। बाद में उसने गलती स्वीकार करते हुए दोनों के बीच कोई संबंध न होने का वीडियो जारी किया। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
संसू, जागरण, सुवंसा (प्रतापगढ़)। गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रश्नचिह्न लगाने वाला मामला प्रतापगढ़ में सामने आया। यहां कोचिंग पढ़ाने वाले एक शिक्षक का एक छात्रा पर दिल आ गया। इसे एक तरफा प्यार बताया जा रहा है। उसने छात्रा का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया।
मामला बढ़ा तो आरोपित शिक्षक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर जान देने की धमकी दी। फिर गलती मानते हुए दोनों के बीच कोई मामला नहीं होने का वीडियो अब प्रसारित हो रहा है। रविवार को चर्चा में आए इस मामले ने एक बार फिर गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है।
चर्चा में आये वीडियो में युवक फतनपुर के एक गांव का रहने वाला बताते हुए रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर यह कह रहा है कि वह रानीगंज थाना क्षेत्र के एक लड़की पहले उससे प्यार किया। साथ रहने की बात कही लेकिन अब उसे वह छोड़ दिया है। अब वह जान देने जा रहा है, जिसकी जिम्मेदार लड़की होगी।
एक वीडियो में वह अपनी गलती भी मानने की बात कहकर कोई रिश्ता नहीं होने की बात कहता है। हालांकि दैनिक जागरण ऐसे किसी भी प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस संबंध में कोतवाल प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के स्वजन व शिक्षक पर आरोप लगा रहे हैं। आरोपित युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छात्रा के परिवार के लोग तहरीर देने के लिए आ रहे हैं। तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।