Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में दर्जनों गांवों के ऊपर उड़ते दिखे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:47 AM (IST)

    प्रतापगढ़ में दर्जनों गांवों के ऊपर रात में आसमान में कई ड्रोन उड़ते देखे गए जिससे ग्रामीणों में कौतूहल और भय का माहौल रहा। पट्टी सदर और लालगंज समेत कई इलाकों में यह घटना हुई। एक ड्रोन गिर भी गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे को थाने में जमा कर दिया है। डीएम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    आसमान में उड़ता ड्रोन देख दहशत में ग्रामीण। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। दर्जनों गांवाें के ऊपर रात में आसमान में कई ड्रोन को उड़ते देख ग्रामीणों में कौतूहल के साथ भय का माहौल रहा। पट्टी, सदर, लालगंज समेत कई क्षेत्र में ऐसा हुआ। एक ड्रोन तो गिर भी गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस गिरे ड्रोन कैमरे को थाने ले गई। यह ड्रोन छोटे साइज के खिलौने की तरह दिख रहा है। पट्टी के सैफाबाद क्षेत्र के आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों में बुधवार की रात लगभग 10 बजे से 11 बजे तक रंग-बिरंगी लाइटों वाले ड्रोन दिखाई पड़े।

    लोगों ने इसे आपराधिक तत्वों की हरकत मानकर थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा को सूचना दी। इसी प्रकार सदर के संडवा चंद्रिका के आधा दर्जन गांवों में भी ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    यह भी पढ़ें- UP Police Encounter: 36 घंटे के अंदर पुलिस एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, मजदूर से लूटा था फोन

    पुलिस मौके पर पहुंची व आसमान में दिख रहे ड्रोन को मोबाइल में कैद करके वापस लौट गई। उसका वीडियो बनाया। ऐसा ही नजारा लालगंज के असैनापुर ग्राम के ग्रामीणों ने रात 10 बजे के लगभग आधा दर्जन ड्रोनों को हवा में उड़ते देखा। इस दौरान तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ती रहीं।

    डीएम शिवसहाय अवस्थी के अनुसार रात में ड्रोन उड़ते देखे जाने की जानकारी मिली है। सभी एसडीएम से जांच करके हकीकत का पता लगाने को कहा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner