UP Police Encounter: 36 घंटे के अंदर पुलिस एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, मजदूर से लूटा था फोन
प्रतापगढ़ में मजदूरी करके लौट रहे एक मजदूर से मोबाइल छीनने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। घटना लालगंज इलाके की है बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशों राहुल यादव और राजेंद्र यादव को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पसीना बहाकर कुछ कमाकर घर जा रहे मजदूर पर फायर करके मोबाइल छीनने के मामले में बदमाशों पर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। दोनों को सोमवार रात मुठभेड़ में गोली लग गई। उनको पकड़ लिया गया। इस तरह जिले में मुठभेड़ के क्रम में महीने के पहले ही दिन पुलिस की गोलियां तड़तड़ा गईं।
लालगंज के पूरे बंशी निवासी 37 वर्षीय उमा पति वर्मा पुत्र गया प्रसाद 30 अगस्त की शाम मजदूरी करके घर लौट रहा था।
मजदूर से की छिनैती, दो बदमाशों को 36 घंटे के अंदर लगी पुलिस की गोली
लालगंज के टेंढुवी मोड़ से वह शाम करीब साढ़े सात बजे मोबाइल पर बात करते पैदल घर जा रहा था। इसी बीच बाइक से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश पहुंचे। पीड़ित का मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते भाग निकले थे। फायरिंग से पीड़ित बाल-बाल बच गया था।
मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों बदमाशों के बेलहा स्थित आइटीआइ कालेज के पास मौजूद होने की सूचना मिली।
बदमाशाें की घेराबंदी की तो पुलिस पर किया फायर
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह की अगुवाई में पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते भागने लगे। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश 24 वर्षीय राहुल यादव पुत्र रामराज यादव निवासी हर्षपुर खुशहट सांगीपुर और 21 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी हर्षपुर कोटवा सांगीपुर के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने से दो बदमाश घायल
तीसरा बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा। गोली से घायल दोनों बदमाश को गिरफ्तार करके पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई। यानी घटना के 36 घंटे बाद पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखा दिया। जबकि भागे बदमाश अभिषेक यादव पुत्र लालजी यादव निवासी भदारी कला लालगंज को पकड़ने में लग गई। मौके से बाइक व दो तमंचा बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।