प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दारोगा को कुचला, चली गई जान, महिला थाने में थे तैनात
प्रतापगढ़ में एक दुखद घटना में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दारोगा को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दारोगा महानंद त्रिपाठी महिला थाने में तैनात थे और एक मुकदमे की विवेचना के लिए अंतू की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कर रही है।

प्रतापगढ़ में शनिवार सुबह डंपर के कुचलने से मृत बाइक सवार दारोगा महानंद त्रिपाठी। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार उप निरीक्षक (दारोगा) को कुचल दिया। बाइक सवार उप निरीक्षक को अनियंत्रित डंपर ने पहले टक्कर मारी और फिर सिर कुचलते हुए भाग निकला। मौके पर ही उप निरीक्षक ने दम तोड़ दिया। हादसे में मौके पर ही दारोगा की मौत हो गई। उधर दुर्घटना के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया।
प्रतापगढ़ में महिला थाना में तैनात थे महानंद
चित्रकूट जनपद के सरधुआ गांव (थाना सरधुआ) निवासी 56 वर्षीय महानंद त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद उप निरीक्षक के पद पर प्रतापगढ़ के महिला थाना में तैनात थे। वह अपनी बाइक से एक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में रविवार को अंतू की ओर सुबह करीब 9:15 बजे जा रहे थे।
भागने के चक्कर में दारोगा के सिर पर चढ़ा दी गाड़ी
दारोगा महानंद त्रिपाठी बाइक से प्रतापगढ़ अमेठी हाईवे से घूम कर वह बाईपास पर पहुंचे थे। इसी बीच सराय वीरभद्र के पास सामने से आ रहा बेकाबू डंपर उनके लिए काल साबित हुआ। टक्कर लगने से जब वह गिर गए तो भागने के चक्कर में उनके सिर पर गाड़ी चढाता हुआ चालक भाग निकला
सीसीटीवी फुटेज से फरार चालक को खोजने का प्रयास
आबादी का क्षेत्र न होने से कुछ देर तक घटनास्थल पर लोग नहीं पहुंच पाए। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) प्रशांत राज ने बताया कि हादसे में उप निरीक्षक की मौत हुई है। डंपर और उसके चालक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा जाएगा। उप निरीक्षक के परिवार को सूचना दी गई है। वह लोग आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।