Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां, मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:34 AM (IST)

    प्रतापगढ़ के दिलीपपुर में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। बुधवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में मान सिंह नामक एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से लूट के 2200 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त गिरफ्तार। फोटो- पुलिस

    संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। पुलिस मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त दिलीपपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे की गई।

    थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत बलिदानी गेट शिवसत से इंजीनियरिंग कालेज के पास थाना दिलीपपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त मान सिंह के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    अभियुक्त के कब्जे से लूट का 2200 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। घटना 16 सितंबर की है। थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम द्वारिकापुर में 01 व्यक्ति से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे व मोबाइल छीनकर भाग गए।

    इस प्रकरण में थाना दिलीपपुर में धारा 309(4) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति नाम अज्ञात का केस दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- साहब! यहां डकैती हुई है… चाट विक्रेता के घर हुई लूटपाट, एएसपी ने किया निरीक्षण, पीड़ित ने लगाया ये आरोप

    इसी क्रम में 17 सितंबर की देर रात करीब 1:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) शैलेन्द लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्वेक्षण में थाना दिलीपपुर पुलिस ने द्वारा थाना दिलीपपुर बलिदानी गेट शिवसत से इंजीनियरिंग कालेज के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त 31 वर्षीय मान सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर के बायें पैर में गोली लगी।

    घायल अभियुक्त को इलाज के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त से लूट का 2200 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।