Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! यहां डकैती हुई है… चाट विक्रेता के घर हुई लूटपाट, एएसपी ने किया निरीक्षण, पीड़ित ने लगाया ये आरोप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:06 PM (IST)

    औसानगंज जेठवारा में चाट विक्रेता बच्चा गुप्ता के घर हुई लूटपाट के मामले में पीड़ित ने पुलिस पर डकैती को चोरी में दर्ज कराने का आरोप लगाया है। एएसपी पश्चिमी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पीड़ित की पत्नी किरण पूछताछ के दौरान बेहोश हो गईं। एएसपी ने घटना के राजफाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं।

    Hero Image
    पीड़ित परिवार से पूछताछ करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय। जागरण।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। औसानगंज जेठवारा में सड़क किनारे रविवार रात नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने बच्चा गुप्ता के घर लूटपाट की थी। इस मामले में पीड़ित का एक वीडियो मंगलवार को इंटरनेट (दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो और उसके तथ्यों पुष्टि नहीं करता है) पर प्रसारित हुआ, जिसमें उसने पुलिस पर डकैती की घटना को चोरी में दर्ज कराने का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठवारा पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा सोमवार देर शाम दर्ज किया। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार के लोगों के बयान लिए और घटना के राजफाश के लिए तीन टीमें गठित की। 

    पूछताछ के दौरान पीड़ित की पत्नी किरण बेहोश हो गई। इस पर उन्होंने उसका इलाज कराने को कहा। पीड़ित बच्चा गुप्ता का कहना है कि बदमाशों की संख्या पांच थी। 

    घर में घुसकर उसकी पत्नी का मुंह दबाकर असलहा सटाकर लूटपाट की गई थी। जब वह थाने पर तहरीर लेकर गया तो उससे काफी देर तक पूछताछ की गई। बाद में तहरीर देकर उसे वापस किया गया, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। 

    आरोप है कि शाम को थाने के एसआइ लक्ष्मीकांत शर्मा उसके घर पहुंचे और पीड़ित बच्चा गुप्ता को अपने बाइक पर बैठा कर थाने ले गए। उनसे जबरन तहरीर बदलवा कर डकैती की घटना को चोरी की तहरीर लेकर मुकदमा लिख लिया। 

    पीड़ित बच्चा गुप्ता का आरोप है कि थाने में इंस्पेक्टर के सामने जबरन तहरीर लिखवाई गई। पुलिस के इस रवैया से बच्चा गुप्ता का परिवार डरा और सहमा हुआ है। उसे न्याय की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। 

    वहीं, मंगलवार को दोपहर 12 बजे घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने पीड़ित परिवार से घटनास्थल के बारे में एक-एक बिंदु पर निरीक्षण किया। पीड़ित बच्चा गुप्ता के तीन और भाइयों से भी पूछताछ की। 

    पूछताछ के दौरान बच्चा यादव की पत्नी किरण गुप्ता बेहोश हो गई, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले इनका इलाज कराओ। होश में आने के बाद पूछताछ की। उसके बाद घटनास्थल पर सर्विलांस टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

    अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना का जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

    नाक से कील खींचता तो निकलता खून

    अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय का कहना है कि यदि बदमाश चाट विक्रेता की पत्नी के नाक से कील खींचता तो ब्लड निकलता, लेकिन कोई ब्लड नहीं निकला। किरण का देवर बाहर सो रहा था। उससे भी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बदमाशों को भागते हुए उसने देखा था, लेकिन पहचान नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि तहरीर बदलवाने का आरोप निराधार है। बच्चा गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ही केस दर्ज किया गया। इसका वीडियो भी उनके पास है।