Pratapgarh Firing Case : पट्टी कोतवाल और दो उपनिरीक्षक निलंबित, पट्टी गोलीकांड मामले में लापरवाही पर हुई कार्रवाई
प्रतापगढ़ के पट्टी में पिछले दिनों हुई फायरिंग के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कोतवाल चौकी प्रभारी और बीट दारोगा शामिल हैं। एसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की। रानीगंज में भी फायरिंग की घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक को हटाया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के सामने 21 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में कर्तव्य निभाने में लापरवाही के आरोप में पट्टी कोतवाल पंकज कुमार राय, कस्बे के चौकी प्रभारी बैकुंठ नाथ व बीट दारोगा संतोष पासवान पर कार्रवाई हुई है। तीनों को सोमवार को एसपी ने निलंबित कर दिया। सीओ पट्टी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर गाज गिरी है।
जारी आदेश में कहा गया है कि अब पट्टी में राय की जगह कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही नए प्रभारी बनाए गए हैं। गोलीकांड के बाद यह बात सामने आई थी कि जमीन का बैनामा करवाने को तैयार लोगों को ऐसा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली थी। एसपी के कहने के बाद भी पट्टी कोतवाल व उनकी टीम ने बैनामे के दौरान सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया। इससे मनबढ़ दबंग ब्लाक प्रमुख ने फायरिंग की थी।
इस आरोप की जांच एसपी ने सीओ पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी को दी थी। यही नहीं तीन दिन पहले खेत जोतने के विवाद के दौरान रानीगंज के जरियारी गांव में दिनदहाड़े फायरिंग मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रानीगंज अर्जुन सिंह को भी हटा दिया गया है। उनको विशेष चोरी अनावरण टीम का प्रभारी बनाते हुए नगर कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह को रानीगंज का नया कोतवाल बनाया है।
जरियारी फायरिंग मामले में पीड़ित पक्ष के साथ अभद्रता और गाली देने की शिकायत के मामले में जामताली चौकी इंचार्ज हरिमोहन राजपूत को भी पैदल कर दिया गया है। उनकी शिकायतें बार-बार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थीं।
पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने पांच इंस्पेक्टर और 29 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर किया है। लालगंज के अतिरिक्त इंस्पेक्टर विजयकांत का कद बढ़ाते कोतवाली देहात का प्रभारी बनाया है। उसके अलावा 29 सब इंस्पेक्टर बदले गए हैं। इसमें कई चौकी प्रभारी बनाए गए। इनामी ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाले सब इंस्पेक्टर अमित कुमार चौरसिया को स्वाट और सर्विलांस टीम का इंचार्ज बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।