Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में बनेंगे आठ नए फीडर, 10 हजार उपभोक्ताओं में मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    प्रतापगढ़ जिले में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए आठ नए फीडर बनाए जाएंगे। लालगंज में तीन कुंडा में चार और सदर में एक फीडर बनेगा। अधिक भार वाले फीडरों को संतुलित किया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। सर्वे के बाद प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा जिससे लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    बनेंगे आठ नए फीडर, 10 हजार उपभोक्ताओं में मिलेगी राहत।

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। चारों डिवीजन में फीडरों की संख्या में इजाफा होने वाला है, जिन फीडरों का भार अधिक है, उनका संतुलन बनाने के लिए नए फीडर बनाए जाएंगे। टीम के सर्वे के उपरांत आठ नए फीडर का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इनका कार्य शुरू होगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में रानीगंज, कुंडा, लालगंज व सदर चार डिवीजन हैं। 65 विद्युत उपकेंद्र हैं। शहर में 24 घंटे और गांव में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का रोस्टर है, मगर गर्मी में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में शाम होने पर आए दिन ब्रेकडाउन व फीडर फुंकने की समस्या रहती है। चारों डिवीजन में कुल 254 फीडर हैं, लेकिन इनमें आठ फीडर ऐसे हैं, जिन पर आए दिन समस्या रहती है। आए दिन खामी बनी रहती है। गर्मी के दिनों में समस्या विकट हो जाती है।

    इससे उपभोक्ताओं को चार से पांच घंटे बिना बिजली के रहना पड़ता है। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा लगातार की जा रही थी। इस पर विभाग की टीम ने सर्वे किया। सर्वे के उपरांत इसमें सदर डिवीजन में एक फीडर, लालगंज में तीन फीडर व कुंडा में चार ऐसे पाए गए जिन पर लोड अधिक पाया गया। ऐसे इस तरह के कुल आठ फीडर हैं। अब इनका संतुलन बनाने के लिए आठ नए फीडर बनाए जाएंगे, ताकि दिक्कत न हो। विद्युत विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर बजट स्वीकृत हो गया है।

    सदर डिवीज में बाबागंज में फीडर के लिए 7.13 लाख रुपये, कुंडा डिवीजन के उमरी कोटिया फीडर के लिए 28.48 लाख, सकदहा फीडर के लिए 16.02 लाख, जहानाबाद फीडर के लिए 17.88 लाख, संग्रामगढ़ फीडर के लिए 21.36 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। इसी तरह लालगंज डिवीजन के सांगीपुर के अठेहा फीडर के लिए 9.45 लाख रुपये फीडर, राजापुर के कुंभी 12.45 लाख रुपये, मोहनगंज 9.45 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जल्द ही कार्य शुरू होगा। इससे करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू होगा। इससे बिजली व्यवस्था और बेहतर होगी।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के जेठवारा में लूट, महिला की आवाज निकालकर नकाबपोश बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया, असलहे के जोर पर लाखों लूटे