Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा प्रतापगढ़, पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली; दोनों घायल

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:12 AM (IST)

    प्रतापगढ़ में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। कटरा मेदनी गंज के नजदीक भदोही मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश रविवार रात सिपाह महेरी गांव से बकरियां चुरा कर भाग रहे थे। घायल बदमाशों में उबेदुल्लाह पर 17 और इमरान पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, प्रतापगढ़ : पुलिस की बदमाशों से सोमवार देर रात कटरा मेदनी गंज के नजदीक भदोही मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई। इस घटना में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली देहात के सिपाह महेरी गांव से रविवार रात आधा दर्जन बकरियां चोरी हो गई थी। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि कार से आए थे। बकरी लेकर भाग गए। पुलिस ने सुराग लगाया तो पता चला कि इसमें शातिर बदमाश शामिल है। सटीक सूचना मिलने पर भदोही मोड़ के पास सोमवार देर रात पुलिस ने एक कार को रोका तो उसमें सवार लोग गाड़ी सहित भागने लगे।

    जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल

    पुलिस ने पीछा किया तो वह लोग गाड़ी खड़ी कर पैदल जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस दौड़ी तो उस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। एसपी डा अनिल कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों उबेदुल्लाह देल्हपुर का है। उस पर लूट चोरी समेत 17 गंभीर केस चल रहे हैं।

    दूसरा इमरान मांधाता का है, जिस पर 7 केस की जानकारी अब तक हुई है। घायल बदमाशों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके आपराधिक इतिहास और गहराई से खंगाला जा रहा है। उनकी कार भी पुलिस के कब्जे में आ गई है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों में खुलेगा समावेशी शिक्षा का नया द्वार, शुरू होंगे Special School