उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों में खुलेगा समावेशी शिक्षा का नया द्वार, शुरू होंगे Special School
लखनऊ समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गाजियाबाद और प्रतापगढ़ में भी समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित इन विद्यालयों में दिव्यांग और सामान्य छात्रों को समान शिक्षा मिलेगी। वर्तमान में ऐसे विद्यालय प्रयागराज कन्नौज औरैया आजमगढ़ बलिया महाराजगंज और लखनऊ में चल रहे हैं जिनमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समावेशी शिक्षा को धरातल पर उतारने लिए किए जा रहे समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों की पहल से अब गाजियाबाद और प्रतापगढ़ भी जुड़ने जा रहे हैं।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा इन दोनों जिलों में समेकित विद्यालय खोले जाएंगे। विभाग प्रदेश में पहले से सात जिलों में इन विद्यालयों का संचालन कर रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों का उद्देश्य दिव्यांग और सामान्य छात्रों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण, समान और संवेदनशील वातावरण में शिक्षा प्रदान करना है।
वर्तमान में प्रयागराज, कन्नौज, औरैया, आजमगढ़, बलिया, महराजगंज और लखनऊ में ये विद्यालय चल रहे हैं। इनमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।
प्रत्येक विद्यालय की 560 विद्यार्थियों की क्षमता है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग छात्रों के लिए और 50 प्रतिशत सामान्य छात्रों के लिए आरक्षित हैं। इन विद्यालयों में करीब 400 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है।
अब विभाग शैक्षिक सत्र 2025-26 से गाजियाबाद और प्रतापगढ़ में दो और समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों का संचालन शुरू करने की योजना तैयार कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।