Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के करंट से बालक झुलसा, धमाके से दहशत में आ गए लोग

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 08:11 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में, 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया। सेनानी नगर में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बच्चे को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। यह हाईटेंशन लाइन पिछले तीन दशकों से मोहल्ले के लिए खतरा बनी हुई है, जिससे निवासियों में भय का माहौल है।

    Hero Image

    प्रतापगढ़ में भुपियामऊ पावर हाउस से दहिलामऊ उपकेंद्र जाने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बालक झुलस गया। 

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। सैकड़ों घरों के ऊपर से हर पल खतरा बनकर गुजरी 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन एक बच्चे की जिंदगी पर ग्रहण बन गई। शुक्रवार शाम सेनानी नगर में लाइन की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए प्रयागराज भेजा गया है। इस घटना ने एक बार फिर मुहल्ले के लोगों को भयभीत कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दशक से खतरा बनी है हाईटेंशन लाइन  

    भुपियामऊ पावर हाउस से दहिलामऊ उपकेंद्र को आने वाली यह हाईटेंशन लाइन तीन दशक से खतरा बनी हुई है। इस लाइन की रेंज में सेनानी नगर मोहल्ले का अधिक हिस्सा पड़ता है। इस मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने वाले अनुज मिश्रा शुक्रवार को अपना कमरा बदल रहे थे।

    सेनानी नगर से कालेज मार्ग पर मकान में हादसा 

    सेनानी नगर से सर्वेश्वरी मंदिर होते हुए डीएवी कालेज को जाने वाली सड़क के बगल वाले मकान में उन्होंने रहना तय किया था। वह परिवार और सामान लेकर शाम करीब पांच बजे नए मकान पर पहुंचे। सामान को रखा जाने लगा। इसी बीच उनका आठ साल का बेटा यथार्थ मिश्रा खेलते-खेलते छत पर चला गया।

    तेज धमाके के साथ लाइन ट्रिप हुई

    इधर घर वाले अपने काम में व्यस्त थे। बच्चा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे तेज धमाके के साथ लाइन ट्रिप हो गई। नीचे रहे लोग पहले या समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या...। कुछ देर बाद यथार्थ मिश्रा को वहां न पाकर स्वजन परेशान हो गए।

    छत पर बच्चे की हालत देख निकली चीख

    आशंका के चलते छत पर जाकर देखे तो बच्चा झुलसा हुआ पड़ा था। यह देख लोगों की चीख निकल गई। मोहल्ले के लोग जुट गए। आनन-फानन में बाइक से ही बच्चे को लेकर परिवार और मोहल्ले के लोग राजा प्रताप बहादुर अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में प्रेमी ने शादी से किया इन्कार तो युवती ने फंदे से लटक कर दी जान, सुसाइड नोट ने खोल दिया आत्महत्या का इरादा