Anganwadi Center : प्रतापगढ़ में पेयरिंग से खाली स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाएगा, यह है तैयारी
प्रतापगढ़ में पेयरिंग से खाली हुए विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है। सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक होगी। डीएम के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की योजना तैयार हो रही है। खाली विद्यालयों को बाल वाटिका के रूप में तैयार किया जाएगा।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। पेयरिंग से खाली हुए विद्यालयों में आंगनबाड़ी की शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्ययोजना बना रहा है। जल्द ही कार्ययोजना बनाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इसके बाद ही आंगनबाड़ी केंद्रों को इन विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार ने 12 जुलाई को ही डीएम को आदेश दिया था।
प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार का आदेश मिलने के बाद डीएम के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जनपद में 200 परिषदीय परिषदीय विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में पेयरिंग करके एकीकृत किया गया है। एकीकृत विद्यालयों में पेयरिंग विद्यालय के शिक्षकों को अध्यापन का आदेश जारी किया गया है।
खाली हुए विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के रूप में तैयार किया जाएगा। वहीं, 500 मीटर की दूरी वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को भी रिक्त हुए विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में सीडीओ की अध्यक्षता में सदस्य सचिव बीएसए, सदस्य डीपीओ, एसडीआइ, सीडीपीओ बैठक करेंगे।
ब्लाक स्तर पर सीडीपीओ और एसडीआइ सर्वेक्षण के साथ मैपिंग करेंगे। सर्वे में पेयजल, बिजली, भवन आदि का निरीक्षण किया जाएगा। पहले बेहतर भवन व उपलब्ध सुविधाओं वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को रिक्त विद्यालयों में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। जल्द ही सर्वे कार्य पूरा कर प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावकों के साथ बैठक करनी होगी। इसके बाद विद्यालयों की साज सज्जा की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद इस पर अंतिम मुहर लगेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने पेयरिंग से रिक्त हुए विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट करने का आदेश दिया है। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके बाद सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। उसके बाद शिफ्टिंग की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।