Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में कोडीन युक्त कफ सीरप का स्टाक छिपाने पर एजेंसी संचालक गिरफ्तार, दुकान का पता भी बदल दिया था

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 04:08 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में कोडीन युक्त कफ सीरप का स्टॉक छिपाने और धोखे से दुकान का पता बदलने के आरोप में एजेंसी संचालक मनोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में कोडीन कफ सीरप स्टाक छिपाने वाले एजेंसी संचालक गिरफ्तार। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। कोडीन युक्त सीरप के स्टाक काे छिपाने तथा धोखे से दुकान का पता बदलने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। वह सुलतानपुर जिले का रहने वाला है। पिछले माह जांच को पहुंची तो उसके गायब होने का पता चला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल पहले मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस लिया था 

    मोहनगंज में साक्षी एजेंसी के नाम से डेढ़ साल पहले मेडिकल एजेंसी का लाइसेंस लिया गया था। पिछले महीने औषधि निरीक्षक की टीम जब मोहनगंज पहुंची तो वहां उक्त नाम की एजेंसी नहीं मिली। वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से यह दुकान नहीं खुली। संचालक मनोज कुमार सिंह पुत्र बिंदा प्रसाद सिंह चौहानपुर खरसारा मोतिगरपुर सुलतानपुर अपने घर चला गया है।

    पुराने मकान मालिक से मिलने आया था, पकड़ा गया 

    इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, हालांकि हाथ नहीं आ सका था। इस संबंध में सीओ प्रशांत राज ने बताया कि मनोज कुमार सिंह अपने पुराने मकान मालिक से मिलने मोहनगंज आया हुआ था। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- खाली मकान में जल रही थी युवक की लाश, प्रयागराज के नेहरू पार्क मुहल्ले में मची खलबली, कौन था वह, यहां किसने जलाया?

    यह भी पढ़ें- कोडीन सीरप कांड के आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज