Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडीन सीरप कांड के आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 02:54 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोडीन सीरप कांड के आरोपियों को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। ग ...और पढ़ें

    Hero Image

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोडीन सीरप कांड मामले में आरोपियों की याचिका खारिज कर दी है। 

    प्रयागराज। कोडीन सीरप कांड के आरोपियों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इन आरोपितों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आरोपियों की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। 

    उल्लेखनीय है कि कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी मामले में गिरफ्तारी पर रोक के लिए दाखिल याचिकाओं पर आज शुक्रवार को भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अचल सचदेव की खंडपीठ के समक्ष बस्ती की खुशबू गोयल सहित अन्य कई जिलों के आरोपियों की याचिकाओं पर चल रही सुनवाई में गुरुवार को सरकार की तरफ से बहस पूरी कर ली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी के खिलाफ पुलिस राज्य स्तर पर वृहद अभियान चला रही है। गाजियाबाद, बस्ती, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर सहित कई जिलों में अब तक लगभग 128 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए दर्जनों आरोपियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

    बीते सप्ताह शुक्रवार को खंडपीठ ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और सुनवाई की अगली तिथि 17 दिसंबर नियत कर दी थी। गुरुवार को भी सुनवाई जारी रही।