Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Awas Yojana: अब आसानी से म‍िल सकेगा पीएम आवास, आवेदन के ल‍िए शुरू हुई ये नई व्यवस्था

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:12 PM (IST)

    शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत वर्ष 2017-18 में हुई थी। इसके तहत अभी तक एक लाख 31 हजार से अधिक आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। अभी बन भी रहे हैं। इसमें तीन किस्त में एक लाख 20 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है। अब आवेदक आवास के लिए मोबाइल पर भी आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेना अब हुआ आसान।

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। अगर आप पात्र हैं। शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए अब ब्लॉकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। योजना में आवेदन के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह गांवों में जाकर पात्रों का सर्वे और उनके डाटा फीडिंग का काम करेंगे। मोबाइल से आवेदन करने में आसानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत वर्ष 2017-18 में हुई थी। इसके तहत अभी तक एक लाख 31 हजार से अधिक आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। अभी बन भी रहे हैं। इसमें तीन किस्त में एक लाख 20 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है।

    योजना का लाभ लेने के ल‍िए नई व्यवस्‍था की जा रही लागू

    अब योजना का लाभ लेने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब आवेदक आवास के लिए मोबाइल पर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए pmayg.nic.in वेबसाइट खोल दी गई है। आवेदन करने के लिए आवेदक मोबाइल पर ही एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिये वह आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन के बाद क‍िया जाएगा सर्वे

    आवेदन के बाद सर्वे से वास्तविक स्थिति का पता कर योजना के तहत लाभ दिया जा सकेगा। इसके साथ ही नियुक्त कर्मी व अधिकारी को गांव जाकर पात्र का मौके पर आवेदन कराने से पहले चेहरे का सत्यापन करना होगा। इसी के बाद बेवसाइट खुलेगी। फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

    मह‍िला मुखि‍या के नाम ही होगा आवेदन

    जिले की 1,148 ग्राम पंचायतों में पात्रों के सर्वे के लिए लेखपाल, सचिव, एडीओ पंचायत, जेई लघु सिंचाई, आरईडी आदि की ड्यूटी लगाई गई है। योजना में महिला मुखिया के नाम ही आवेदन होगा।

    ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन में बैंक डिटेल, आधार नंबर आदि की जानकारी देने के बाद आवेदन हो जाएगा। परियोजना निदेशक दयाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदन मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। योजना की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इससे आवेदकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में दो लाख लोगों को कि‍सान सम्‍मान न‍िधि‍ का नहीं म‍िलेगा लाभ! आज ही पूरा कर लें जरूरी काम

    यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लिए शुरू होगा सर्वे, 15000 रुपये महीना कमाने वाले को भी मिलेगा लाभ