Pratapgarh Firing Case : ब्लाक प्रमुख की निशानदेही पर जमीन में छिपाया गया प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स बरामद, ड्रग्स सप्लायर था
प्रतापगढ़ में पुलिस ने ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह की निशानदेही पर जमीन में छिपाकर रखा गया 34.10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया। सुशील ने स्वीकार किया कि वह जिले में ड्रग्स सप्लाई करता था और इससे अवैध संपत्ति बनाई। नशे के इस धंधे में उसके साथी लवी शंकर मिश्रा का नाम भी सामने आया है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पट्टी फायरिंग मामले के आरोपित ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आडी कार के अलावा 34.10 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ MD यानी मेथामफेटामाइन ड्रग भी गुरुवार को बरामद किया गया। इसका नया केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अब सुशील पर दर्ज हो चुके केस की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
ड्रग्स की जिले में सप्लाई करने की बात कबूली
पुलिस की पूछताछ में प्रमुख ने यह बात स्वीकार की है कि वह इस ड्रग्स की सप्लाई जिले में करता रहा है। इस कमाई से उसने कई अवैध व बेनामी संपत्ति बनाई। नशे के इस धंधे से जुड़े गैंग की जांच में उसके साथी लवी शंकर मिश्रा का नाम भी सामने आया है। गोलीकांड में पकड़े जाने के बाद जेल भेजे गए सुशील को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की।
ब्लाक प्रमुख को लखनऊ ले जाकर पुलिस ने की छानबीन
पट्टी के प्रभारी निरीक्षक पट्टी अभिषेक कुमार सिरोही ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार, दारोगा अनीश यादव, दारोगा अर्चना समेत टीम के साथ बुधवार को उसे लखनऊ ले जाकर कई जगह छानबीन की। वहां कार मिली। फिर गुरुवार को प्रतापगढ़ लाकर भी पूछताछ की गई।
पूर्व में करता था MD की सप्लाई
इस दौरान आरोपित ने बताया कि वह अपने सहयोगी लवी शंकर मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा अकारीपुर आसपुर देवसरा (वर्तमान में जेल में बंद) के साथ मिलकर पूर्व में MD की तस्करी करता था। लवी के जेल चले जाने के बाद अकेले ही एमडी की अवैध सप्लाई करता रहा। नशीले पदार्थ को गुप्त स्थानों पर जमीन में छुपाकर रखता था।
केएफ मैरिज हाल के सामने खोदाई में मिला MD
उसकी निशानदेही पर पट्टी-रायपुर रोड स्थित केएफ मेरिज हाल के सामने उसकी बताई गई जगह की खोदाई करने पर पुलिस को एक रैपर बरामद हुआ। रैपर खोलकर देखने पर उसमें हल्के पीले-सफेद रंग के छोटे-छोटे क्रिस्टलनुमा टुकड़े प्राप्त हुए, जिन्हें उसने एमडी बताया। बरामद रैपर सहित वजन करने पर कुल 34.10 ग्राम पाया गया। वह इस नशीले पदार्थ को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता है। इस अवैध कारोबार से उसने संपत्ति भी अर्जित की है।
ब्लाक प्रमुख पर एक और केस दर्ज
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित सुशील सिंह के बताने पर ओमेक्स हजरतगंज कामर्शियल बिल्डिंग सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ की बेसमेंट पार्किंग में एक गाड़ी आडी कार पंजीयन संख्या एमएच 12 एफडब्लयू 0101 रंग सफेद की बरामदगी कराई गई। यह गाड़ी इस गोलीकांड से संबंधित है। साथ ही 34.10 ग्राम नशीले पदार्थ एमडी की बरामदगी के संबंध में थाना पट्टी में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का एक नया केस दर्ज किया गया। इसके पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
क्या है MD
MD यानी मेथामफेटामाइन ड्रग को लोग स्मैक से भी अधिक खतरनाक बताते हैं। बताया जाता है कि नशा के लिए इसे तम्बाकू वाले गुटखा के साथ मिलाकर खाया व सूंघा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।