Pratapgarh Firing Case : पट्टी गोलीकांड में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद, किसकी है कार... पुलिस कर रही जांच, दो घायल हुए थे
प्रतापगढ़ जिले में पट्टी गोलीकांड के मुख्य आरोपित ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लेकर घटना में इस्तेमाल की गई सफेद आडी कार बरामद कर ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कार किसकी है और सुशील सिंह तक कैसे पहुंची। यह घटना 21 जुलाई को पट्टी में हुई थी जिसमें दो लोग घायल हो गए थे।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। रजिस्ट्री कार्यालय पट्टी परिसर में भूस्वामी को पीटने, कार में लादने व सड़क पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी। इसमें दो लोग घायल भी हो गए थे। इस मामले में गिरफ्तार ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह को रिमांड पर लेकर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सफेद आडी कार की बरामदगी कर ली है। अब पुलिस जांच करेगी कि कार किसकी है, कहां से प्रमुख के पास पहुंची। उक्त घटना 21 जुलाई को हुई थी।
उप निबंधक कार्यालय परिसर पट्टी में जमीन का बैनामा करने आए जगन्नाथ विश्वकर्मा को अपने पक्ष के व्यक्ति के नाम जमीन न लिखने पर पीटकर कार में लादकर अगवा कर लिया गया था। घटना के दौरान गोली चलाकर दो लोगों को घायल कर दिया गया था।
पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रमुख सुशील समेत छह पर नामजद व कई अन्य पर केस दर्ज करके छह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था व सुशील को लखनऊ से पकड़ा था। अब तक इसमें आठ आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
इधर घटना के दौरान के प्रसारित वीडियो में दिखी आडी कार को पुलिस बरामद करने में लगी थी। इसी बीच मुंबई पुलिस भी एक कार के हड़पने के दर्ज कराए गए केस के सिलसिले में यहां दस्तक दे चुकी है। उक्त इंडीवर कार को जबरन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए कार की मालकिन द्वारा सुशील पर मुंबई में केस दर्ज कराया गया था। वह गाड़ी घटना के दिन ही पुलिस ने प्रमुख के घर से टोचन करवाकर पट्टी कोतवाली में खड़ी करवा ली थी। साथ ही हरियाणा पुलिस की टीम भी बेल्हा में खाक छान रही है।
बुधवार को पट्टी पुलिस की एक टीम आरोपित प्रमुख को लखनऊ ले गई। टीम को उम्मीद थी कि गिरफ्तारी लखनऊ में हुई थी तो घटना में प्रयुक्त आडी कार भी वहीं बरामद हो सकती है। ऐसा ही हुआ और कार मिल गई।
इस संबंध में सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी का कहना है कि कार बरामदगी जांच का हिस्सा है। कार को लेकर पुलिस आ गई है। गुरुवार सुबह से भी प्रमुख से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।