बेटी को न्याय दिलाने को भटक रहा है पिता
प्रतापगढ़ ससुराल के लोगों द्वारा घर से निकाली गई बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता थाने से ल

प्रतापगढ़ : ससुराल के लोगों द्वारा घर से निकाली गई बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक भटक रहा है। पुलिस ने मामले को महिला सहायता प्रकोष्ठ के सुपुर्द कर दिया, लेकिन सुनवाई के दिन विवाहिता के ससुराल के लोग नहीं आते है। इससे बुजुर्ग पिता की न्याय मिलने की उम्मीद टूटती जा रही है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव के दयाराम कोरी ने अपनी बेटी पुष्पा की शादी 13 दिसंबर 2015 को उदयभान निवासी मदनगढ़ (बेलहा) थाना लालगंज के साथ की थी। दयाराम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही फ्रिज व दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उसने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसकी बेटी कोौर प्रताड़ित किया जाने लगा। कई-कई दिनों तक खाना नहीं देते थे।
दयाराम का आरोप है कि तीन महीने पहले ससुराल के लोगों ने पिटाई करके उसकी बेटी पुष्पा को घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत महेशगंज थाने में करने पर पुलिस ने मेडिकल तो कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। दयाराम के अनुसार वह फिर एसपी से मिला। एसपी ने मामले को महिला सहायता प्रकोष्ठ के सुपुर्द कर दिया। दयाराम का कहना है कि महिला सहायता प्रकोष्ठ में जिस दिन सुनवाई की तारीख लगाई जाती है, उसकी बेटी के ससुराल से कोई नहीं आता है। ऐसे में मुकदमा दर्ज होने पर ही उसकी बेटी को न्याय मिल सकेगा। फिर उसने मंगलवार को एएसपी से मामले की शिकायत की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।