DEled Exam: प्रतापगढ़ के केपी इंटर कालेज में नकल करते पकड़ी गई छात्रा रस्टीकेट, सीरीज बुक से लिख रही थी उत्तर
डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में केपी हिंदू इंटर कालेज में एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई। उसे रस्टिकेट कर दिया गया। परीक्षा का जिला शिक्षा एवं ...और पढ़ें

प्रतापगढ़, जागरण टीम: डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में केपी हिंदू इंटर कालेज में एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई। उसे रस्टिकेट कर दिया गया। परीक्षा का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के उप शिक्षा निदेशक ने सभी चार केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लिया। चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शुरू हुई डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में पहली पाली में कुल 2485 परीक्षार्थियों में से 2374 ने परीक्षा दी तथा 111 अनुपस्थित रहे।
पहली पाली की परीक्षा में वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा की परीक्षा हुई। इसमें केपी हिंदू इंटर कालेज में एक छात्रा को सिरीज बुक के साथ पर्यवेक्षक डायट फीरोज खान ने नकल करते पकड़ा। उसे रस्टिकेट कर दिया गया।
द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 2477 परीक्षार्थियों में से 2370 ने परीक्षा दी तथा 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र डाइट के उप शिक्षा निदेशक डा. हृदयराम आजाद ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज, केपी हिंदू इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज में पर्यवेक्षकों की निगरानी में परीक्षा कराई गई।
जीआइसी में प्रधानाचार्य राजकुमार के निर्देशन में परीक्षा हुई। जीजीआइसी में प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, गीता यादव, डा. मो अनीस के साथ ही पर्यवेक्षक जीजीआइसी खरवई की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव की निगरानी में परीक्षा हुई। तिलक कालेज में प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी के साथ पर्यवेक्षक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने परीक्षा कराई।
तिलक कालेज में विलंब से पहुंचे कुछ परीक्षार्थी
डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की पहली पाली की परीक्षा में तिलक कालेज में कुछ परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। इन्हें पर्यवेक्षक व प्रधानाचार्य ने हिदायत देकर परीक्षा में प्रतिभाग कराया। प्रधानाचार्य ने कहा कि समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षा में पहुंचना अनिवार्य किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।