Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडारे में प्रसाद लेकर लगाए जयकारे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 04:43 PM (IST)

    जासं प्रतापगढ़ सावन के महीने में आस्था भक्ति की गंगा बह रही है। उसमें सेवा का संगम भी ह

    Hero Image
    भंडारे में प्रसाद लेकर लगाए जयकारे

    जासं, प्रतापगढ़ : सावन के महीने में आस्था, भक्ति की गंगा बह रही है। उसमें सेवा का संगम भी हो रहा है। मोहल्लों, गांवों के लोग मिलकर भंडारा कर रहे हैं। इसमें सामाजिक समरसता का संदेश भी निकल रहा है। शहर के मीरा भवन वार्ड के सी सेक्टर आवास विकास कालोनी में मां काली मंदिर पर भगवान भोले नाथ और माता काली की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। एडीएम शत्रोहन वैश्य व ग्राम्य विकास मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने भंडारे का शुभारंभ किया। एडीएम ने मोहल्ले के सफाई कर्मी लाल चंद्र को सम्मानित किया। साथ ही पीपल व नीम के पौधे रोपे। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह रज्जू राजा, शशांक भूषण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, अंजनी सिंह लेखपाल, हरिशंकर सिंह हैप्पी, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र, सभासद की ओर से धीरज सिंह, उमेश सिंह, राकेश सिंह, पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र, डा. क्षितिज सिंह, सूबेदार शिव प्रसाद मिश्र, सोनी शर्मा, आशा किरण सिंह पूर्व सभासद और कालोनी की बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। घुइसरनाथ धाम प्रतिनिधि के अनुसार सावन के अंतिम मंगलवार को धाम परिसर में रोट चढ़ाने की धूम रही। कोई चूल्हा जलाए था तो कोई लकड़ी पर ही भोले बाबा के लिए प्रसाद बना रहा था। धाम के पास बागों तक में रसोई सजी थी। हर कोई परिवार के साथ पूड़ी, सब्जी, हलुआ बनाया व बांटा। अंतिम मंगलवार के चलते मेले में तरह-तरह की दुकानें भी नजर आईं। श्रृंगार व बच्चों के खिलौने के सामानों में खरीदारी लोग करते रहे। भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक देर शाम तक चला। दूध, दही, घी, शहद भी चढ़ाकर बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद की कामना कर रहे थे। श्रद्धालुओं की व्यवस्था में महंत मयंक भाल गिरि, शीतला प्रसाद गिरि,अनिल गिरि ,संदीप पांडे, शिवा, अवधेश, प्रेमचंद, संगम मिश्रा, अंजनी कुमार समेत लोग श्रद्धालुओं की व्यवस्था में डटे रहे। इसी प्रकार कुंडा के हौदेश्वर नाथ धाम व पट्टी के बेलखरनाथ धाम में भी लोगों ने पूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - बकुलाही के किनारे आस्था का मेला

    बकुलाही नदी के किनारे भयहरण नाथ धाम में सावन के आखिरी मंगलवार को भक्तों की भीड़ सैलाब का रूप ले ली। चारों दिशाओं से जलाभिषेक को भक्त उमड़ पड़े। पुलिस व कार्यकर्ताओं ने लोगों का सहयोग किया। धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर की देखरेख में भक्तों की भीड़ की संभावना को लेकर पुलिस व कार्यकर्ता पहले से ही तैयारी किए थे। भीड़ अधिक होने की वजह से सभी रास्ते कुछ देर के लिए जाम हो गए थे। लोग धाम के मार्गो को दुरुस्त कराए जाने की मांग भी करते नजर आए। थानाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी व कई थानों के पुलिस बल के साथ लगे रहे। ग्राम प्रधान पति राम पूजन पटेल, संरक्षक अशोक मिश्र, उपाध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, अनिल मिश्र, मनी राम पटेल की देखरेख में कंट्रोल रूम से कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। मुख्य मंदिर में पुजारी भोला नाथ तिवारी व शिव पार्वती मंदिर के पुजारी राम सुंदर पटेल सहित सभी मंदिरों के पुजारी की देखरेख में सहयोगी व कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई। धाम में पं. धीरेंद्र शुक्ल विश्वकर्मा मंदिर परिसर में राम कथा कह रहे हैं। मोनू तिवारी के नेतृत्व में ऊ नम: शिवाय का जप भी चल रहा है। इस अवसर पर आदर्श पांडेय, अनिल अग्रहरि राजू मैनेजर, नरेंद्र मिश्र, लाल पांडेय, रामू तिवारी, धोनू सिंह, भोला पांडेय आदि सहयोग कर रहे हैं।