Pratapgarh News : कुंडा में लेखपाल को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, तहसील गेट के पास चाय की दुकान पर ले रहा था पैसा
कुंडा तहसील में लेखपाल को 200 रुपये की घूस लेते हुए विजिलेंस टीम ने पकड़ा है। तहसील गेट के सामने चाय की दुकान पर पकड़ा गया। यहां एक युवक लेखपाल को पैसे दे रहा था। टीम ने लेखपाल को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने घूस लेते हुए लेखपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा क्षेत्र के लेखपाल को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए मंगलवार दोपहर पकड़ लिया। उसे वाहन में बैठाकर विजिलेंस टीम उठा ले गई। जानकारी होने पर साथी लेखपाल कोतवाली पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिले। एसडीएम ने लेखपाल को घूस लेते हुए पकड़ने की पुष्टि की है।
कुंडा नगर कोतवाली के भुपियामऊ निवासी मेडिकल लाल वर्मा तहसील कुंडा में लेखपाल हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे वह तहसील गेट के सामने मिश्रा चाय-पान की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान वहां नवाबगंज थाना क्षेत्र के ककरिया गांव का एक युवक पहुंचा और किसी काम को लेकर उन्हें 200 देने लगा।
यह भी पढ़ें- नो एंट्री में घुसे सीमेंट लदे बल्कर वाहन ने ली मजदूर की जान, प्रयागराज के करछना में सड़क पार करते समय हादसा
जैसे ही युवक ने लेखपाल को 200 रुपये का नोट पकड़ाया, इसी दौरान पहले से ही आसपास मौजूद विजिलेंस टीम के सदस्यों ने उन्हें धर दबोचा । इसके बाद टीम उन्हें गाड़ी में बैठाकर अपने साथ लेकर चले गए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। किसी को समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ।
उधर साथी को विजिलेंस टीम पकड़े जाने की जानकारी होने पर आधा दर्जन से अधिक लेखपाल कुंडा कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां पर विजिलेंस टीम पकड़े गए लेखपाल को लेकर नहीं गई थी। इस संबंध में एसडीएम वाचस्पति सिंह ने 200 घूस लेते हुए लेखपाल के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।