Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने अक्षय प्रताप से जान का बताया खतरा, PM और गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:40 AM (IST)

    पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल से अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है। भानवी ने अक्षय प्रताप पर मीडिया में उन्हें पागल कहने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

    Hero Image
    कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने मांगी सुरक्षा। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पूर्व मंत्री व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एक बार फिर रघुराज के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल पर हमला बोला है। उनसे अपने व बच्चों की जान का खतरा बताते हुए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में भानवी ने लिखा है कि कई साल तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्ज्त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा।

    यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं। मैं इस व्यक्ति की बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी, लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है। मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मुठभेड़: पुलिस की गोली को शिकार बना दुष्कर्म का आरोपी, घायल होने पर अस्पताल में भर्ती

    नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जांच की व्यवस्था मोदी जी और अमित शाह जी ने कर दी है। यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें। मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं।

    हो सकता है वे अपने अपराधी गुर्गों को यहां भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।