Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर स्थित इस रेलवे क्रासिंग पर लगेगा आटोमैटिक गेट, जाम से लोगों को मिलेगी निजात

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड के कुसमी रेलवे क्रासिंग पर आटोमैटिक गेट लगने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को जाम से राहत मिलेगी। गेटमैन कक्ष से ही गेट का संचालन कर सकेंगे। व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां अक्सर जाम लगता था और फाटक में तकनीकी खराबी भी आती रहती थी। इंजीनियर शहंशाह आलम ने बताया कि जल्द ही इसका संचालन शुरू होगा।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में कुशमी रेलवे क्रासिंग पर यातायात सुगम बनाने के लिए स्वचालित गेट लगेगा।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड के बीच स्थित एक व्यस्त रेलवे क्रासिंग पर आटोमैटिक गेट लगाया जाएगा, इसे तैयार कर लिया गया है। इसका संचालन गेटमैन अपने कक्ष में बैठे-बैठे ही कर सकेंगे। इस आटोमेटिक गेट के लगने के बाद सबसे अधिक सुविधा स्कूली बच्चों को होगी। साथ ही राहगीरों और वाहन सवारों को भी जाम से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड पर भुपियामऊ से पहले कुसमी रेलवे क्रासिंग है। इसी क्रासिंग पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे भी है। 24 घंटे में हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ट्रेन आने पर क्रासिंग बंद होती है, तो यहां दोनों छोर पर लंबा जाम लग जाता है।

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh के कस्तूरबा विद्यालयों में अब रोटी मेकर और जनरेटर की सुविधा मिलेगी, छात्राओं के साथ रसोइयों को मिलेगी राहत

    बताया जाता है कि फाटक भी काफी पुराना हो चुका है। इससे आए दिन इसमें तकनीकी खामी बनी रहती है। कभी चाभी मिस हो जाती है तो कभी फाटक में ही दिक्कत आ जाती है। कई बार बड़े वाहनों की भी इसमें टक्कर हो चुकी है, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मरम्मत करके इससे काम चलाया जा रहा है।

    सबसे ज्यादा दिक्कत सहालग के दिनों में होती है। अति व्यस्त मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की कतार लग जाती है। कई बार तो हादसे का शिकार भी लोग हुए हैं, लेकिन अब यहां आटोमैटिक क्रासिंग गेट की व्यवस्था होगी। इसका सेटअप तैयार हो गया है।

    यह भी पढ़ें- CM योगी प्रतापगढ़ में बोले- अगर किसी ने बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला तो अगले चौराहे पर उसका खेल खत्म कर दिया जाता है

    प्रतापगढ़ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर शहंशाह आलम ने बताया कि जल्द ही इसका संचालन शुरू होगा। इस व्यवस्था से काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी।