CM योगी प्रतापगढ़ में बोले- अगर किसी ने बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला तो अगले चौराहे पर उसका खेल खत्म कर दिया जाता है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ में 570 करोड़ रुपये के 186 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे जीआइसी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर 1.40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर होगा। इसके बाद वे बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में सपा-बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने पर प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है अगर किसी ने बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला तो अगले चौराहे पर उसका खेल खत्म कर दिया जाता है।
सीएम ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में तुष्टिकरण की नहीं बल्कि विकास से संतुष्टीकरण की संस्कृति है। विकास में जाति नहीं योग्यता देखी जा रही है। जीआइसी कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने संभल दंगे की न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के बहाने भी सपा और बसपा के साथ कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा किवहां पर साजिश करके चुन-चुन कर हिंदुओं को मारा जा रहा था।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने के मामले में राहुल और तेजस्वी यादव को भी योगी ने कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने तीखे प्रहार से हमला किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 570 करोड़ के 186 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह कार द्वारा बेल्हा देवी मंदिर पहुंचे। वहां 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करने के बाद जनसभा स्थल पर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के परिवहन और प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर रहे।
मां बेल्हा देवी धाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन के साथ में माता की आरती की। दो आचार्य पंडित मंगला प्रसाद रघु पांडा तथा दिव्यांशु जी महाराज ने उन्हें दर्शन&पूजन व आरती कराई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना हो गए। इस दौरान मां बेल्हा देवी धाम के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह और मुन्ना भी मौजूद रहे।
शहर के जीआइसी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।भाजपाइयों और समर्थकों की भीड़ पंडाल की तरफ योगी और मोदी के नाम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही है। वही भीड़ का एक हिस्सा ऐसा भी है, जो योगी दर्शन को लालायित है। अंबेडकर चौराहे से जीआइसी गेट तक धूप में लोगों की कतार नहीं टूट रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी एक-एक कर लोगों की तलाशी ले रहे हैं और उन्हें पंडाल की तरफ आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा 1.50 बजे बेल्हा देवी मंदिर पहुंचेंगे। वहां 10 मिनट तक उनका दर्शन-पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है।
बेल्हा देवी मंदिर से दोपहर दो बजे चलकर 2.05 बजे योगी आदित्यनाथ जीआइसी मैदान पहुुचेंगे। यहां वे विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे सीएम योगी का हेलीकाप्टर वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा।
सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबंधन के कड़े प्रबंधन किए हैं। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के परिवहन और प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा तंत्र सतर्क
सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम स्थल जीआइसी मैदान, बेल्हा देवी धाम परिसर शहर के मुख्य रास्तों पर कानून-व्यवस्था एवं यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अराजक तत्वों पर इससे नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।