Pratapgarh Firing : मेरी बात न माने तो जान से मार दिया जाएगा..., गोलीकांड के आरोपित ब्लाक प्रमुख पर एक और मुकदमा
प्रतापगढ़ में पट्टी गोलीकांड के मुख्य आरोपी ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह और उसके साथियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। जमीन विक्रेता का आरोप है कि सुशील सिंह अपनी जमीन को सस्ते दामों पर अपने समर्थकों को बेचना चाहते थे। जब उन्होंने मना किया तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

संसू, जागरण, पट्टी (प्रतापगढ़)। पट्टी गोली कांड के मुख्य आरोपित ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह सहित उनके गुर्गों के खिलाफ पट्टी कोतवाली में शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में सुशील सिंह सहित कर आरोपित बनाए गए हैं।
जमीन विक्रेता अंकित जगन्नाथ विश्वकर्मा पुत्र जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी बिबियापुर औराईन ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर आरोपित किया कि औराईन रोड पर उसकी एक जमीन है। जिससे वह बृजेश तिवारी से बचने के लिए सौदा कर लिए थे।
आरोप है कि ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह उस जमीन को अपने चेलों को सस्ते दाम पर बेचवाना चाहते थे। इसके लिए हम लोग मना कर दिए तो 18 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह उनके साथी अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र राजकिशोर श्रीवास्तव निवासी रामकोला, जयप्रकाश मौर्य उर्फ चंदू पुत्र अलगू मौर्य निवासी बिरौती, संतोष सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर, विपिन पांडेय तथा शिवम पांडे पुत्र सदाशिव पांडे निवासी औराईन मेरे घर पर आकर गाली गलौज की।
धमकी दी कि नारंगपुर वाली जमीन मेरे चेलों को बेचो। जमीन बृजेश तिवारी से बेचोगे तो हमें 10 लाख गुंडा टैक्स देना होगा। यदि मेरी बात न माने तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोप के अनुसार इस दौरान घर पर पीड़ित के बड़े पिता बालमुकुंद मां प्रभावती भी थे। ब्लाक प्रमुख के डर से अभी तक तहरीर देने नहीं गए थे। आज प्रार्थना पत्र दे रहे हैं, कार्रवाई की जाए।
तहरीर मिलने पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के साथ अखिलेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश मौर्य, संतोष सिंह, विपिन व शिवम पांडे के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल पंकज राय ने बताया कि जमीन विक्रेता के पुत्र की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह के अतिरिक्त मुकदमे के सभी आरोपित को पूर्व में दर्ज मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है। ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।