Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्मों की होगी मरम्मत, ट्रेनों का संचालन होगा बेहतर; घटेगी लेटलतीफी

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 05:12 PM (IST)

    मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें पंजाब मुंबई कोलकाता दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों की ट्रेनें हैं। जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य शुरू हो गया है। जंक्शन में कुल पांच प्लेटफार्म हैं। ट्रैक मेंटनेंस का कार्य जंक्शन पर जारी है।पुरानी पटरी को बदला जा रहा है।

    Hero Image
    मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्मों की होगी मरम्मत

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों के ट्रैक दुरुस्त होंगे। ट्रैक की तितर- बितर हुईं गिट्टियों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफार्म के ट्रैक के क्षतिग्रस्त स्लीपर भी बदले जाएंगे, ताकि आउटर से ट्रेनों की गति धीमी न करनी पड़े। इससे ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंक्शन से करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें पंजाब, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों की ट्रेनें हैं। जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य शुरू हो गया है। जंक्शन में कुल पांच प्लेटफार्म हैं। ट्रैक मेंटनेंस का कार्य जंक्शन पर जारी है।

    पुराने भवन में चल रहे कार्यालयों को शिफ्ट करने की कवायद

    पुरानी पटरी को बदला जा रहा है। इसके स्थान पर नई पटरी लगाई जा रही है ताकि ट्रेनें निर्धारित स्पीड पर दौड़ सकें। कई स्लीपर भी पुराने हो चुके हैं व क्षतिग्रस्त हैं। उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। इधर, अमृत भारत स्टेशन का कार्य भी शुरू हो गया है। पुराने भवन में चल रहे कार्यालयों को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है। कार्यालय शिफ्टिंग के बाद नए भवन का निर्माण शुरू होगा।

    पीडब्लूआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य समय-समय पर चलता रहता है ताकि ट्रेनों का संचालन बेहतर रहे।

    यह भी पढ़ें- Dog Attack : गांव में एक साथ 12 लोगों को कुत्ते ने काटा, जब डॉक्टरों ने बताई वजह तो उड़े ग्रामीणों के होश