मैं प्रिंस बोल रहा हूं..., फिर खरखराहट की आवाज के साथ कट गया फोन, प्रतापगढ़ में अधिवक्ता का बेटा लापता, अपहरण की आशंका
प्रतापगढ़ के सुवंसा में अधिवक्ता का 14 वर्षीय बेटा घर से निकलने के बाद लापता हो गया। स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए फतनपुर थाने में तहरीर दी है। शाम को एक अज्ञात नंबर से काल आने के बाद परिवार और भी चिंतित है। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।
संसू, जागरण, सुवंसा (प्रतापगढ़)। घर से शौच के लिए निकला अधिवक्ता का 14 वर्षीय बेटा लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल रही है। परिवार के लोगों ने घटना की तहरीर फतनपुर थाने में देकर किशोर के अपहरण की आशंका जताई है।
रानीगंज तहसील में अधिवक्ता हैं विमल
अमरई निवासी विमल कुमार पांडेय रानीगंज तहसील में अधिवक्ता है। उनका 14 वर्षीय बेटा प्रिंस पांडेय सोमवार की सुबह सात बजे घर से शौच के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका।
फिर फोन लगाया तो स्विच आफ बताने लगा
शाम को करीब 7:57 पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया और कट गया जब अधिवक्ता ने इस नंबर पर फोन लगाया तो वहां से मोबाइल में आवाज आई है कि मै प्रिंस बोल रहा हूं। तेज खरखराहट की आवाज के साथ फोन कट गया। अधिवक्ता ने फिर मोबाइल नंबर पर फोन लगाने का प्रयास किया तो स्विच आफ बताने लगा। इससे परिवार के लोग ससंकित हैं।
फतनपुर थाने में अधिवक्ता ने दी तहरीर
अधिवक्ता विमल कुमार पांडेय और घर वाले चिंतित हैं कि कहीं कोई उसके बेटे के साथ अनहोनी न हो जाए। उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए मंगलवार को घटना की तहरीर फतनपुर थाने में दी है। इस संबंध में फतनगंज के थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।