Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं प्रिंस बोल रहा हूं..., फिर खरखराहट की आवाज के साथ कट गया फोन, प्रतापगढ़ में अधिवक्ता का बेटा लापता, अपहरण की आशंका

    प्रतापगढ़ के सुवंसा में अधिवक्ता का 14 वर्षीय बेटा घर से निकलने के बाद लापता हो गया। स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए फतनपुर थाने में तहरीर दी है। शाम को एक अज्ञात नंबर से काल आने के बाद परिवार और भी चिंतित है। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ के सुवांसा में अधिवक्ता का 14 वर्षीय बेटा लापता हो गया है, स्वजन ने अपहरण का संदेह जताया है।

    संसू, जागरण, सुवंसा (प्रतापगढ़)। घर से शौच के लिए निकला अधिवक्ता का 14 वर्षीय बेटा लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल रही है। परिवार के लोगों ने घटना की तहरीर फतनपुर थाने में देकर किशोर के अपहरण की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीगंज तहसील में अधिवक्ता हैं विमल

    अमरई निवासी विमल कुमार पांडेय रानीगंज तहसील में अधिवक्ता है। उनका 14 वर्षीय बेटा प्रिंस पांडेय सोमवार की सुबह सात बजे घर से शौच के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका।

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : कुंडा में लेखपाल को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, तहसील गेट के पास चाय की दुकान पर ले रहा था पैसा

    फिर फोन लगाया तो स्विच आफ बताने लगा

    शाम को करीब 7:57 पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया और कट गया जब अधिवक्ता ने इस नंबर पर फोन लगाया तो वहां से मोबाइल में आवाज आई है कि मै प्रिंस बोल रहा हूं। तेज खरखराहट की आवाज के साथ फोन कट गया। अधिवक्ता ने फिर मोबाइल नंबर पर फोन लगाने का प्रयास किया तो स्विच आफ बताने लगा। इससे परिवार के लोग ससंकित हैं।

    फतनपुर थाने में अधिवक्ता ने दी तहरीर

    अधिवक्ता विमल कुमार पांडेय और घर वाले चिंतित हैं कि कहीं कोई उसके बेटे के साथ अनहोनी न हो जाए। उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए मंगलवार को घटना की तहरीर फतनपुर थाने में दी है। इस संबंध में फतनगंज के थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।