UP News: खेत की रखवाली कर रहे किसान के सामने आया बाघ, भाग कर बचाई जान
पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर में खेत की रखवाली कर रहे किसान के सामने अचानक बाघ आ गया। डरे हुए किसान ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को सूचित किया। घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए लेकिन बाघ का कोई पता नहीं चला। वन विभाग की टीम जाँच कर रही है और ग्रामीणों से समूह में खेतों पर जाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर में गुरुवार को देर रात खेत की रखवाली कर रहे किसान के सामने अचानक बाघ आ गया। भयभीत किसान ने भाग कर जान बचाई। साथ ही गांव वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी।
इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण जुट गए। हालांकि उसके बाद बाघ का कोई मूवमेंट पता नहीं लगा। वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से खेतों पर समूह के रूप में जाने की अपील की है। फिलहाल किसानों में दहशत का माहौल है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी किसान सरदार भगत सिंह गुरुवार की रात लगभग 11:45 बजे अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक एक बाघ वहां आ गया। यह देख भगत सिंह घबरा गए।
उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई। उन्होंने शोर शराबा करके ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लाठी डंडे लेकर तमाम ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। काफी देर तक वहां अफरातफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- दो बेटियों के साथ खुश था परिवार, जिला अस्पताल में लगवाया कॉपर-टी; अब महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर बाघ के पग चिन्ह ट्रेस कर रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी डीके भरत कुमार के अनुसार मामले की जानकारी होने पर टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से समूह के रूप में खेतों पर जाने की अपील की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।