दो बेटियों के साथ खुश था परिवार, जिला अस्पताल में लगवाया कॉपर-टी; अब महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म
पीलीभीत जिले में एक महिला ने कॉपर टी लगवाने के बाद तीन बेटों को जन्म दिया। रूपपुर सैजना गांव की ममता ने दो बेटियों के बाद कॉपर टी लगवाई थी। 2024 में दर्द होने पर पता चला कि वह गर्भवती है और 2025 में उसने तीन बेटों को जन्म दिया। पति देवेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत की है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के गांव रुपपुर सैजना निवासी महिला के कापर टी लगे होने के बाद तीन बेटों को जन्म देने का मामला सामने आया है। महिला ने दो बेटी होने के दौरान कापर टी लगवाई थी, लेकिन उसके बाद उसने तीन बेटों को जन्म दिया हैं। पति ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
2021 में पैदा हुई थीं बेटियां
रूपपुर सैजना निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी ममता को जिला महिला चिकित्सालय में दिसंबर 2021 को दो बेटियों के जन्म के बाद कापर टी लगवाई। जब पत्नी की कापर टी की की जांच कराई तो उसमें कापर टी लगा होना पाया गया।
दिसंबर 2024 में पत्नी ममता को अचानक दर्द हुआ। तो उसे लेकर महिला चिकित्सालय पहुंचा, वहां पर जानकारी दिए जाने पर उसे वापस कर दिया गया। कुछ दिन बात प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कराने पर उसकी पत्नी के गर्भ में तीन बच्चे होना बताया गया। जुलाई में 2025 में उसके तीन बेटों का जन्म दिया।
जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप
उसने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में उसकी पत्नी के कापर टी लगाए जाने में लापरवाही बरती गई। जिससे यह मामला सामने आया हैं। उसने डॉक्टर पर लापरवाही का अरोप लगाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं। जांच कराई जा रही हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।