Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाय के गोबर से बनी टिकिया भगा रही मच्छर, दूर कर रही गरीबी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 11:55 AM (IST)

    गाय के गोबर में नीम, तुलसी, गेंदा की सूखी पत्तियों, लोहबान व कपूर के मिश्रण से टिकिया तैयार हो रही है। इसके धुआं से स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका का दावा है।

    पीलीभीत [मनोज मिश्र] । देश तथा प्रदेश में मच्छर जनित बीमारियों से परेशान लोगों के लिए गन्ना बेल्ट पीलीभीत से अच्छी खबर है। यहां पर मच्छर भगाने के लिए गोबर की टिकिया बनाई गई है जो काफी कारगर साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश तथा प्रदेश में तमाम कंपनियों के स्वास्थ्य के लिए घातक केमिकल से तैयार मॉस्किटो क्वायल से बाजार पटा हुआ है। मच्छर से दिक्कत काफी ज्यादा है। लिहाजा लोग भी इन्हीं उत्पादों के भरोसे हैं। ऐसे में महिलाओं के एक समूह ने मच्छर भगाने के लिए विशुद्ध देशी नुस्खा ढूंढ निकाला है।

    यह भी पढे़ं- पीलीभीत में हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक कर मार डाला

    गाय के गोबर से बनी छोटी छोटी गोल टिकिया मच्छरों को भगाने के साथ ही घर का वातावरण शुद्ध कर रही है। महिलाओं का यह नुस्खा फिलहाल कामयाब दिख रहा है। उसे लोकल बाजार में भी उतारा जा चुका है।गाय के गोबर में नीम, तुलसी, गेंदा की सूखी पत्तियों, लोहबान एवं कपूर का मिश्रण से यह टिकिया तैयार हो रही है।

    यह भी पढे़ं- दस रुपये के सिक्कों पर नहीं कोई प्रतिबंध, बेझिझक कीजिए लेनदेन

    इसके धुआं से किसी के भी स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका नहीं होने का दावा किया जा रहा है। इसे सुलगाने पर उठने वाली सुगंध से घर या दुकान का वातावरण भी शुद्ध होने लगता है।पीलीभीत से सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के एक समूह को दो वर्ष पहले मच्छर भगाने वाली गाय के गोबर की इस टिकिया का उत्पादन कुटीर उद्योग के तौर पर शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

    यह भी पढे़ं- ब्रिक्स को ब्रेक्जिट और अमेरिकी चुनाव से खतरा: उर्जित पटेल

    शहर में मधुबन कॉलोनी में रहने वाली रेखा सिंह परिहार ने अनुभव चौहान सेवा समिति के माध्यम से दर्जनों महिलाओं को मशरूम उत्पादन एवं जलकुंभी से हैंड बैग समेत अन्य काम की चीजें तैयार कराने का कार्य पहले से ही शुरू कर रखा था। अब उन्होंने गाय के गोबर से मच्छर भगाने वाली टिकिया बनाना भी शुरू करा दिया। दो वर्ष पहले इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई लेकिन, जब मांग बढऩे लगी तो उत्पादन भी बढ़ाना पड़ा। अब तो ऑनलाइन भी इसके लिए आर्डर बुक करने और सप्लाई बताए गए स्थान पर पहुंचाने का काम चल पड़ा है। एक पैकेट में इस तरह की दस टिकिया के साथ एक माचिस व थोड़ी मात्र में हवन सामग्री भी रहती है।

    यह भी पढे़ं- महिला से दुष्कर्म, दोबारा नहीं आने पर वीडियो किया वायरल

    रेखा के अनुसार मच्छर भगाने के साथ ही नवरात्र या अन्य धार्मिक पर्व पर गाय के गोबर से बनी इस टिकिया का प्रयोग हवन के लिए भी किया जा सकता है। इसमें सभी शुद्ध चीजों का इस्तेमाल हो रहा है।

    एक थैली की कीमत फिलहाल पचास रुपये रखी गई है। यानि दस दिनों तक मच्छर भगाने पर पचास रुपये का खर्च आएगा। एक दिन के लिए एक ही टिकिया पर्याप्त बताई गई है। अब बाजार में माल उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।