Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अभिषेक यादव की कार्रवाई से खलबली, फरियादियों के प्रति व्यवहार अच्छा न होने पर इंस्पेक्टर पूरनपुर लाइन हाजिर

    Updated: Sat, 17 May 2025 02:45 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार को अब पूरनपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। नरेश कुमार त्यागी जिन्हें एसपी अभिषेक यादव ने लाइन हाजिर किया है पिछले साल खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर में शामिल थे और एक कुशल इंस्पेक्टर माने जाते थे।

    Hero Image
    पीलीभीत पुलिस लाइन परिसर में प्रशिक्षण संबंधी तैयारियां का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव। मीडिया सेल

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई के जिले में सबसे महत्वपूर्ण थानों में से एक पूरनपुर के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर यातायात निरीक्षक सत्येंद्र कुमार को पूरनपुर का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी को थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं होने के कारण हटाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के इस एक्शन से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

    एसपी जारी किया आदेश

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार देर रात तबादला आदेश जारी किया। जिसके तहत पूरनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। जबकि यातायात निरीक्षक सतेंद्र कुमार को पूरनपुर थाना का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। अचानक पूरनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी को हटाने को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

    एसपी अभिषेक यादव।

    व्यवहार को लेकर चर्चाएं

    पुलिस विभाग के लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इस बीच पता चला है कि पूरनपुर थाना पर प्रतिदिन पहुंचने वाले फरियादियों के प्रति इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी का व्यवहार अच्छा नहीं था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने यह एक्शन लिया है।

    एनकाउंटर में थी महत्वपूर्ण भूमिका

    इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी ने विगत 23 दिसंबर की सुबह हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किए जाने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी सदर कोतवाली और बीसलपुर थाने में भी प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। हालांकि उनकी गिनती तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षकों में की जाती रही है।

    पूरनपुर थाना पर रोजाना पहुंचने वाले फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं किए जाने के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। जिस कारण इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। थाना और चौकियों पर फरियाद लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं करने वालों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी जनसुनवाई के प्रति गंभीरता बरतें। - अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक

    ये भी पढ़ेंः 'पाक जासूस' नौमान के घर से पासपोर्ट मिला, लैपटॉप गायब और पैन ड्राइव... ISI से जुड़े फोटो और वीडियो होने की आशंका

    ये भी पढ़ेंः गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला की फावड़ा मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से गांव में फैली दहशत