गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला की फावड़ा मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से गांव में फैली दहशत
मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर में 70 वर्षीय महिला की पड़ोसी सुशील ने गाली-गलौज का विरोध करने पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल कलावती को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण भोपा (मुजफ्फरनगर)। गाली-गलौज करने का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग महिला पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उसको मेरठ भिजवाया गया, लेकिन मेरठ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वारदात भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर में शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे हुई। गांव कादीपुर निवासी 70 वर्षीय कलावती अपने मकान के गेट पर खड़ी थी। तभी पड़ोसी युवक सुशील गाली-गलौज कर रहा था। कलावती ने इसका विरोध कर दिया।
महिला की फाइल फोटो।
फावड़ा से कर दिए प्रहार
आरोप है कि सुशील अपने मकान से फावड़ा लेकर आया और कलावती पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। इससे कलावती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। पुलिस गांव में पहुंची और घायल कलावती को एंबुलेंस से भोपा सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिलाया, यहां से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर स्वजन वापस मुजफ्फरनगर आ गए। कलावती के बेटे शोकेंद्र और सोम सिंह पंजाब में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गए हुए हैं। गांव में कलावती के साथ उसकी पोत्री 10 वर्षीय मानसी और 8 वर्षीय पोत्र दीपांशु रहते हैं।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित सुशील को गिरफ्तार कर फावड़ा बरामद कर लिया है। मृतका के पुत्रों को घटना की सूचना दे दी गई है। वह पंजाब से अपने गांव के लिए आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः सिख विरोधी पोस्ट पर बुरे फंसे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप, पीलीभीत में दर्ज हुई एफआईआर
ये भी पढ़ेंः मामा के बेटे से दिल लगा बैठी... नाकाम मोहब्बत में हुआ ये अंजाम, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा हत्यारोपित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।