Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख विरोधी पोस्ट पर बुरे फंसे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप, पीलीभीत में दर्ज हुई एफआईआर

    Updated: Sat, 17 May 2025 12:08 PM (IST)

    पीलीभीत में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप के खिलाफ साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर फेसबुक पर सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। सुखदेव सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। फेसबुक पर सिख समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनीष कश्यप के विरुद्ध साइबर सेल थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है।

    माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी सुखदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। इसमें कहा कि अपने को हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष बताने वाले मनीष कश्यप ने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में सिख समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धार्मिक टिप्पणी के साथ कमेंट किया है। इसकी जानकारी होने पर सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी के आदेश पर साइबर सेल थाने में बीएनएस की धारा 299 और 67आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी लिखी गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल वीरेंद्र राम भारती को सौंपी गई है। 

    ये भी पढ़ेंः मामा के बेटे से दिल लगा बैठी... नाकाम मोहब्बत में हुआ ये अंजाम, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा हत्यारोपित

    ये भी पढ़ेंः जिसे रातभर नहर में खोजा... वह सुबह ठेके पर शराब पीता मिला, शादी समारोह से गायब हुआ था युवक