Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे रातभर नहर में खोजा... वह सुबह ठेके पर शराब पीता मिला, शादी समारोह से गायब हुआ था युवक

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:53 AM (IST)

    मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आए रविंद्र उर्फ रब्बू नामक युवक के नहर में डूबने की आशंका जताई गई। पुलिस ने रातभर नहर में उसकी तलाश की। अगले दिन सीसीटीवी फुटेज में युवक को दौलतपुर में शराब के ठेके पर शराब पीते हुए पाया। एसडीएम ने बताया कि युवक नशे में सो गया था और बाद में शराब लेने ठेके पर पहुंचा था।

    Hero Image
    युवक की नहर में तलाश के दौरान मौके पर मौजूद एसडीम गजेंद्र सिंह नहर में युवक की तलाश करते ग्रामीण

    संवाद सूत्र, जागरण l ऊंचागांव। गांव नरसेना में मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आए युवक के नहर में डूबने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार रातभर गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशते रहे। दिन निकलने पर शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया और तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर दौलतपुर पहुंची पुलिस टीम को युवक ठेके पर बैठकर शराब पीता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है। क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी 37 वर्षीय रविंद्र उर्फ रब्बू गुरुवार को गांव नरसेना में अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शादी समारोह को छोड़कर रात में वह शराब के नशे में नहर में नहाने चला गया और फिर लौटकर नहीं आया। नहर में डूबने की आशंका को लेकर रविंद्र के भाई ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया।

    सूचना पाकर रात में ही पुलिस और एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे युवक की गोताखोरों से तलाश शुरू करा दी। रातभर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नहर में युवक को तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह पुलिस ने गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नहर में तलाश शुरू कराई। दोपहर तक युवक का कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने नरसेना दौलतपुर के बीच स्थित स्कूल के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।

    पुलिस ने शराब के ठेके से पकड़ा

    फुटेज में रविंद्र सुबह के समय दौलतपुर की तरफ जाता दिखाया गया। पुलिस और ग्रामीणों को रविंद्र दौलतपुर स्थित शराब ठेके में बैठकर शराब पीते हुए मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया है।

    एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक शराब पीकर कहीं सो गया था और दिन निकलने पर शराब लेने फिर ठेके पर पहुंच गया। युवक का शांतिभंग में चालान किया गया। जमानत पर युवक को छोड़ दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 'दुश्मन देश की तारीफ करना अपराध इंटरनेट मीडिया पोस्ट से रहें दूर', दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां का संदेश

    ये भी पढ़ेंः UP Police: बदमाशों का पीछा करते करंट की चपेट में आए सिपाही की मौत, एक बदमाश पुलिस ने पकड़ा