UP News: पीलीभीत में महिलाओं के कुंडल लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक, मुठभेड़ में मारी गोली तो जोड़ने लगे हाथ
पीलीभीत पुलिस ने महिलाओं से सोने के कुंडल लूटने वाले दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से लूट का माल भी बरामद हुआ है। एक बदमाश ने भागने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पुलिस ने दो महिलाओं से अलग-अलग स्थानों पर सोने के कुंडल लूटे जाने की घटना का राजफाश कर दिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश ने भागने का प्रयास करते हुए दारोगा पिस्टल छीनकर पुलिस पर दो फायर किए। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मचवाखेड़ा निवासी ममता अपने पिता रंगीलाल के साथ बुधवार को दोपहर के समय साइकिल पर सवार होकर आंख की दवा लेने बरखेड़ा कस्बे में जा रही थी। हाईवे पर बजाज चीनी मिल के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसके दोनों सोने के कुंडल कानों से नोंच लिए और बीसलपुर रोड पर भाग गए।
इसके आधा घंटे बाद ही बदमाशों ने कस्बे में मंगलम बरातघर के समीप अंजाम दिया। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव कैम निवासी चंद्रकली अपने पति लालाराम के साथ पतरसिया गांव में बहनोई प्यारेलाल की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए साइकिल से जा रही थी। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने महिला को धक्का दे दिया। जिस पर महिला साइकिल से गिर गई। उसका पति जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने महिला के कुंडल नोंच लिए और फरार हो गए थे।
बरखेड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार लूट का आरोपित राहुल गंगवार। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: प्रेमिका के चक्कर में युवक की हत्या!...गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात से मचा हड़कंप
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। गुरुवार को पुलिस ने भैंसहा ग्वालपुर मोड़ से मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इन बदमाशों से लूट का खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लूटे गए तीन सोने के कुंडल और 7700 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश गांव बेलाडांडी निवासी जगन्नाथ उर्फ जग्गू व राहुल गंगवार हैं। लूट का माल खरीदने वाला सुनार बीसलपुर के मुहल्ला दुबे निवासी राहुल वर्मा है। बरखेड़ा थाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के अनुसार तीनों आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी।
लूट का माल खरीदने वाला आरोपित सुनार सौरभ वर्मा। जागरण
इसे भी पढ़ें- हादसे का खौफनाक सीन, एक झटके में पिता-पुत्र की मौत; पत्नी-बेटी गंभीर रूप से घायल
राहुल गंगवार और सौरभ वर्मा पुलिस की एक अन्य जीप में सवार थे जबकि जगन्नाथ दूसरी जीप में सवार होकर न्यायालय जा रहा था। इस बीच जगन्नाथ ने पेशाब करने के बहाने हाईवे पर रायपुर गांव के समीप स्थित राइस मिल के पास पुलिस जीप को रुकवाया। जैसे ही वह पुलिस जीप से नीचे उतरा उसने उप निरीक्षक अजीत सिसोदिया की पिस्टल को छीन लिया। वह भागने की कोशिश करने लगा, साथ ही पुलिस पर पिस्टल से फायर भी किए।
गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों को गोली नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपित के पैर में गोली मारी। जिससे जगन्नाथ घायल हो गया। इसके बाद उसे बरखेड़ा सीएससी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।